15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविड के नये स्ट्रेन को लेकर बिहार सरकार अलर्ट, जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के लिए दिए निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जिलों में अब भी कोविड की जांच जारी है. आवश्यकता पड़ने पर वापस एक बार फिर से रेलवे स्टेशन, बस अड्डों के साथ ही हाट-बाजार और मॉल आदि में रैंडम कोविड टेस्ट कराये जायेंगे.

पटना. पड़ोसी देश चीन में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एडवायजरी पर बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को कोरोना की समीक्षा की. उन्होंने कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर सभी जिलों के अस्पतालों को एलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने की समीक्षा बैठक 

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य स्वास्थ्य समिति, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना, (आइजीआइएमएस) के माइक्रोबायोलाजी विभाग के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें कोविड के नये मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग को लेकर निर्देश दिया.

जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूना संग्रह करने के निर्देश

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जिलों में जहां भी कोविड के टेस्ट हो रहे हैं और एक-दो पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, वैसे पॉजिटिव केस की जानकारी लेकर उसकी जीनोम सिक्वेसिंग करायी जाये. बैठक में शामिल इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डा बिंदे कुमार को निर्देश दिया गया कि वे संस्थान के माइक्रोबायालोजी विभाग से जिलों को समन्वय का आवश्यक निर्देश जारी करें.

प्रति दिन 50 हजार कोविड टेस्ट कराये जा रहे

बैठक में यह भी निर्णिय लिया गया कि थोड़े दिनों की प्रतीक्षा के बाद आवश्यकता पड़ने पर वापस एक बार फिर से रेलवे स्टेशन, बस अड्डों के साथ ही हाट-बाजार और मॉल आदि में रैंडम कोविड टेस्ट कराये जायेंगे. अपर मुख्य सचिव ने कहा जिलों में अब भी जांच जारी है. मालूम हो कि राज्य में प्रति दिन करीब 50 हजार कोविड टेस्ट कराये जा रहे हैं. इसमें शत प्रतिशत रिपोर्ट निगेटिव पायी जा रही है. राज्य में वर्तमान में कोविड के सक्रिय तीन मामले हैं.

Also Read: बिहार में अब तक तीन एक्टिव केस, बोले तेजस्वी यादव- कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क
कोरोना को लेकर राज्य सरकार सजग : नीतीश कुमार 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना जांच और टीकाकरण सबसे अधिक बिहार में हो रहा है. अभी देश में भी स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि हमलोग हर जगह लगातार जांच कराते रहे हैं. देशभर में 10 लाख पर केवल 6.50 लाख जांच हुई है. जबकि, बिहार में आठ लाख से ज्यादा जांच हुई है. उन्होंने कहा कि हमलोग कोरोना को लेकर अभी भी सक्रिय हैं. देश में कोरोना घटते जा रहा है और कुछ ही राज्यों में थोड़ा-थोड़ा है. लेकिन अब इसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. कोरोना को देखते हुए भाजपा द्वारा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को बंद करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग यात्रा कर रहे हैं, सबको यह अधिकार है. हर पार्टी के लोग यात्रा करते हैं. भाजपा वाले खुद भी तो यात्रा करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें