बिहार में तापमान फिर एकबार चढ़ चुका है और चिलचिलाती धूप व प्रचंड गर्मी से जनजीवन प्रभावित हुआ है. सूबे में पारा फिलहाल 42 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ है. इस बीच प्रदेश के कई हिस्सों में अगलगी की घटना भी घटी है. कटिहार व नवादा समेत कई अन्य जिलों के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटना घटी और लोगों का नुकसान हुआ है. दर्जनों परिवारों का घर आग में जलकर स्वाहा हो गया. इस अगलगी की घटना ने कई परिवार को बेघर कर दिया है.
भागलपुर के पीरपैंती सीमा से सटे कटिहार के बकिया सुखाय पंचायत में गुरुवार की दोपहर भीषण अग्निकांड में एक दर्जन परिवारों का घर व सामान जल कर खाक हो गया. एसडीएम कटिहार ने कहलगांव से दमकल भिजवाया. जब तक दमकल पहुंचा, तब तक एक दर्जन परिवारों के घर जलकर राख हो गए. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. लोगों ने बताया कि खाना बनाने के क्रम चिंगारी ने भयंकर रूप ले लिया. इस बीच गैस सिलिंडर में आग लग गयी और सिलिंडर फटने की आवाज से लोग इधर उधर भागने लगे. कई लोगों के घर में रखा सामान आग की वजह से जलकर खाक हो गया.
बलिया बेलौन क्षेत्र की बेलौन पंचायत के वार्ड नंबर पांच ढांगी गांव में गुरुवार की सुबह 11 बजे आग लग जाने से तीन परिवार का घर जलकर खाक हो गया. खाना बनाने के क्रम में चूल्हा का घर में ही आग लग गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन परिवार के तीन आवासीय घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं. सूचना देने पर आग बुझाने के लिए दमकल लेकर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची .जिसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.
Also Read: बिहार: नवादा में हाथी ने महिला को पटक-पटक कर मार डाला, झुंड से बिछड़कर आए गजराज ने मचाया उत्पात
नवादा में गुरुवार की देर शाम थाना क्षेत्र के कैसौरी गांव में भीषण आग लगी में एक घर का पूरा सामान जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि गांव के हरकीत शर्मा के पुत्र अजीत शर्मा किसी काम से घर के बाहर थे. अचानक घर में आग की ऊंची लपटे उठने के बाद ग्रामीण सहित घर के लोग आग बुझाने के लिए सामने आये.
घंटों मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया. बाद में फायर ब्रिगेड की टीम भी गांव पहुंची. परंतु तब तक ट्यूबेल से आग पर काबू पाया गया. इधर, मामले को लेकर बीडीओ नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिली है. पंचायत सचिव को जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.