15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार शराब कांड: मास्टरमाइंड ‘डॉक्टर’ यूपी से मंगवाता था होम्योपैथिक दवा, केमिकल मिलाकर बनी जहरीली शराब

बिहार शराब कांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस पूरे खेल का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. यूपी से होम्योपैथिक दवा मंगवाकर मास्टरमाइंड इसमें केमिकल मिलवाता था और इस तरह जहरीली शराब तैयार होती थी. पुलिस इस मामले में क्या बोली, जानिये..

Bihar Hooch Tragedy: सारण में हुए जहरीली शराब कांड का शुक्रवार को खुलासा हो गया. केमिकल से बनी जहरीली शराब से ही 72 लोगों की जान गयी थी. शराब कांड के मास्टरमाइंड राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर और उसके चार सहयोगी संजय महतो, शैलेश राय, सोनू गिरि व अर्जुन महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मास्टरमाइंड डॉक्टर के नेटवर्क का खुलासा

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि शराब कांड के बाद एसआइटी ने मास्टरमाइंड राजेश के सहयोगी संजय महतो को गिरफ्तार किया और उसी की निशानदेही पर पूरे जिले में शराब सप्लाइ करनेवाले इस नेटवर्क का खुलासा किया गया है. राजेश व उसके सहयोगी शैलेंद्र राय पहले भी जिले में स्पिरिट की सप्लाइ के मामले में जेल जा चुके हैं.

वेंडरों को दी जाती थी शराब

पुलिस ने बताया कि राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर के नेटवर्क के माध्यम से विगत दो-तीन साल से शराब बनाकर छोटे वेंडरों को दी जाती है. इन्हीं की शराब की खेप से जिले के इसुआपुर, मशरक, तरैया, परसा, अमनौर व मढ़ौरा में लोगों की मौतें हुई. वहीं, सीवान के भगवानपुर में भी पांच लोगों की जान चली गयी. शराब कांड का मास्टरमाइंड राजेश सिंह जिले के जलालपुर प्रखंड के नूननगर कांही का रहनेवाला है.

होम्योपैथिक दवा में केमिकल मिलाकर बनाई शराब

जांच में खुलासा हुआ है कि राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर होम्योपैथिक दवा से शराब बनाता था. उसने होम्योपैथिक दवा में केमिकल मिलाकर पूरे जिले में शराब की सप्लाइ करने का नेटवर्क खड़ा किया था. 13 दिसंबर की रात उसी की सप्लाइ की गयी शराब को पीने के बाद इसुआपुर व मशरक में मौतों का सिलसिला शुरू हुआ था. एसपी ने बताया कि राजेश उत्तर प्रदेश से गलत तरीके से होम्योपैथिक दवाओं की खेप मंगाता था और अपने नेटवर्क के माध्यम उसे पूरे जिले में सप्लाइ करता था.

Also Read: Bihar Weather: भागलपुर के सबौर में सबसे अधिक ठंड व कोहरा, इस इलाके के मौसम का रहस्य कर देगा हैरान, जानें
राजेश का साथी भी शराब पीकर मरा

14 दिसंबर को मास्टरमाइंड राजेश का साथी संजय महतो केमिकल से बनी जहरीली शराब पीने से बीमार हो गया. उसके ठीक होने के बाद पुलिस को पता चला कि वह शराब का सप्लायर है. इसके बाद पुलिस ने उसे इसुआपुर के डोइला गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में संजय ने राजेश उर्फ डॉक्टर की ओर से शराब बनाने की सामग्री दिये जाने की बात स्वीकार की. इसके बाद मामले का पूरा खुलासा हुआ.

बोले एडीजी गंगवार

सारण कांड में शराब के निर्माण में दूसरे केमिकल का इस्तेमाल हुआ है. विसरा की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने पर पूरी बात साफ होगी. पुलिस से क्या चूक हुई, इसकी पड़ताल की जा रही है.

जीएस गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें