25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: DIG विनोद कुमार ऑफिस में ही 45 मिनट तक बेहोश रहे, DG शोभा अहोतकर पर विकास वैभव का बड़ा आरोप

Vikash Vaibhav Controversy: बिहार होमगार्ड और फायर ब्रिगेड की IG शोभा अहोतकर और IG विकास वैभव का विवाद अब वरीय अधिकारियों तक पहुंचा है. विकास वैभव ने अपने पत्र में कई हैरान करने वाले दावे किए हैं.

Vikash Vaibhav Controversy: बिहार होमगार्ड और फायर ब्रिगेड की IG शोभा अहोतकर और IG विकास वैभव का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. विकास वैभव को ट्वीट प्रकरण में शोकॉज किया गया था. वहीं छुट्टी से वापस लौटते ही अब विकास वैभव भी एक्शन में आ गए हैं और उन्होंने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. इसमें डीजी के व्यवहार को लेकर पूर्व में किए शिकायतों का जिक्र है. वहीं आइजी ने कई गंभीर आरोप डीजी शोभा आहोतकर पर लगाए हैं.

विकास वैभव ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा

अपर मुख्य सचिव को लिखे पत्र में विकास वैभव ने जहां अपने साथ किए गए दुर्व्यवहार का जिक्र किया है वहीं शोभा अहोतकर का अन्य आइपीएस के सामने भी गलत तरीके से पेश आने की शिकायत की गयी है. इस पत्र में उन्होंने एक प्रकरण का जिक्र किया है जहां डीआइजी विनोद कुमार डीजी शोभा आहोतकर के द्वारा की गयी बेइज्जती से आहत होकर बेहोश तक हो गए थे.

डीआइजी विनोद कुमार को गेटआउट कहकर बाहर निकाला

विकास वैभव ने शिकायत पत्र में लिखा है कि डीजी शोभा आहोतकर सभी साक्षात्कारों तथा सभी विभागीय पदाधिकारियों की हर बैठक में अनावश्यक असंसदीय तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करती थीं. उन्होने एक वाक्ये का जिक्र करते हुए लिखा कि शोभा आहोतकर ने एक बैठक में सबके बीच ही डीआइजी विनोद कुमार को फटकारते हुए गेटआउट कहा और सभाकक्ष से बाहर निकाल दिया.

Also Read: ‘ब्लडी IG, बिहारी कामचोर..’ IG विकास वैभव को DG शोभा अहोतकर ने क्या-क्या कहा था, जानें पूरा आरोप..
बेहोश हो गए डीआइजी

विकास वैभव को ने खुद को ब्लडी आइजी कहने का आरोप लगाया है. पत्र में लिखा कि उनके अमानवीय दुर्व्यवहार के कारण ही डीआइजी विनोद कुमार उनके कार्यालय कक्ष में बेहोश भी हो गये थे. लगभग 45 मिनट के बाद उनको होश आया था. विकास वैभव ने पत्र में दावा किया कि तभी से डीआइजी की तबीयत लगातार खराब ही चल रही है.

जूनियर आइपीएस अफसरों से गाली देकर बात करने का आरोप

जूनियर आइपीएस अफसरों से गाली देकर बात करने का आरोप भी डीजी शोभा आहोतकर पर लगाया गया है. विकास वैभव ने अपने शिकायत पत्र में यह जिक्र किया है कि डीजी शोभा आहोतकर के इस दुर्व्यवहार की शिकायत पिछले साल दिसंबर महीने में ही सरकार से की गयी थी. प्रधान सचिव को सारी जानकारी दी गयी थी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें