बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक का रिजल्ट गुरुवार दोपहर के बाद जारी कर सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिजल्ट तैयार है. गुरुवार दोपहर के बाद से शुक्रवार तक रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. इस संबंध में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने बताया कि मैट्रिक रिजल्ट की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. बहुत जल्द रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. बिहार से जुड़ी दूसरी बड़ी खबर है कि रेलवे ने बुधवार को उन 100 जोड़ी यात्री ट्रेन की सूची जारी की, जिनकी परिचालन एक जून से होगा. इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसा लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं. इसमें पूर्व मध्य रेल के पांचों रेलमंडल में 15 से 18 ट्रेनें मिलने की उम्मीद है, जिसमें सबसे अधिक 10 ट्रेनें दानापुर रेलमंडल के स्टेशनों पर चलायी जायेंगी. और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त निर्देश दिया कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों को सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ मिले. जिला प्रशासन इसकी गंभीरता से मॉनीटरिंग करे कि कोई भी गरीब परिवार रोजगार सृजन की योजनाएं, जनवितरण प्रणाली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे. मुख्यमंत्री बुधवार को कोरोना से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे. आइए बिहार राज्य से जुड़ी प्रमुख खबरों पर एक नजर डालते हैं
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक का रिजल्ट गुरुवार दोपहर के बाद जारी कर सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिजल्ट तैयार है. गुरुवार दोपहर के बाद से शुक्रवार तक रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. इस संबंध में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने बताया कि मैट्रिक रिजल्ट की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. बहुत जल्द रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.
Also Read: Bihar Board 10th Result 2020 : आज शाम तक जारी हो सकता है मैट्रिक का रिजल्ट
रेलवे ने बुधवार को उन 100 जोड़ी यात्री ट्रेन की सूची जारी की, जिनकी परिचालन एक जून से होगा. इनमें दूरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसा लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं. इसमें पूर्व मध्य रेल के पांचों रेलमंडल में 15 से 18 ट्रेनें मिलने की उम्मीद है, जिसमें सबसे अधिक 10 ट्रेनें दानापुर रेलमंडल के स्टेशनों पर चलायी जायेंगी.
Also Read: बिहार से एक जून से चलेंगी 44 ट्रेनें, आज से शुरू होगी बुकिंग, जानें ट्रेनों की लिस्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त निर्देश दिया कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों को सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ मिले. जिला प्रशासन इसकी गंभीरता से मॉनीटरिंग करे कि कोई भी गरीब परिवार रोजगार सृजन की योजनाएं, जनवितरण प्रणाली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे. मुख्यमंत्री बुधवार को कोरोना से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे.
Also Read: गरीबों को मिले सभी योजनाओं का लाभ, जिला प्रशासन करे मॉनीटरिंग : सीएम
राज्य के सभी 1064 थाना स्तर पर कम से कम 200 सदस्यों और प्रत्येक सहायक थाना या ओपी के स्तर पर 100 सदस्यों का एक व्हाट्स एप ग्रुप अनिवार्य रूप से बनाया जायेगा. इन समूहों में संबंधित थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के अलावा कुछ चुनिंदा आम लोगों को भी रखा जायेगा ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान पुलिस-पब्लिक के बीच आसानी से हो सके. पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित आदेश सभी जिलों को जारी कर दिया है.
Also Read: पब्लिक से दोस्ती को थाने में 200 सदस्यों का बनेगा व्हाट्स एप ग्रुप
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार भाजपा की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से बात की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इसमें प्रदेश में गठित होने वाली नयी प्रदेश कार्यसमिति के अलावा आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गठित होने वाली चुनाव समिति को लेकर खासतौर से चर्चा की गयी.
Also Read: जेपी नड्डा ने भाजपा की राज्य कोर कमेटी से की वीसी से बात