11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण, नीतीश सरकार के ‘आत्मनिर्भर बिहार’ का संकल्प दोहराया, यहां पढ़िए खास बातें

बिहार विधानसभा के बजट (Bihar Assembly Budget Session) सत्र की शुरुआत शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) के अभिभाषण हो गई. अपने अभिभाषण में राज्यपाल फागू चौहान ने आत्मनिर्भर बिहार (Atamnirbhar Bihar) के संकल्प को दोहराया. इसके अलावा नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) की उपलब्धियों और आने वाले समय की योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

  • बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू

  • पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण

  • बोले- बिहार में न्याय के साथ विकास

बिहार विधानसभा के बजट (Bihar Assembly Budget Session) सत्र की शुरुआत शुक्रवार को राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) के अभिभाषण से हो गई. अभिभाषण में राज्यपाल फागू चौहान ने आत्मनिर्भर बिहार (Atamnirbhar Bihar) का संकल्प दोहराया. नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) की उपलब्धियों और आने वाले समय की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. राज्यपाल ने कहा बिहार की सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है.

Also Read: Bihar Budget Session 2021: साइकिल पर नेताजी, हाथों में मिट्टी का चूल्हा और लकड़ी, बिहार विधानसभा में महंगाई बना मुद्दा
राज्यपाल के अभिभाषण में क्या रहा खास?

अभिभाषण में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश सरकार की पीठ थपथपाया. उन्होंने कहा बिहार में जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर सरकार चल रही है. सरकार हर क्षेत्र और हर तबके के विकास की दिशा में काम कर रही है. बिहार में महिला उत्थान के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है. इससे लाखों महिलाओं को लाभ मिला है. नीतीश सरकार सात निश्चय पार्ट-2 के जरिए महिलाओं, युवाओं, किसानों का कल्याण करने पर काम कर रही है. सात निश्चय पार्ट-2 से बिहार की स्थिति में काफी सुधार होने की उम्मीद है.

Also Read: Bihar Board exam: तेजस्वी ने ट्वीट कर पूछा- बिहार में ऐसी कौन सी परीक्षा है, जिसका प्रश्न पत्र लीक नहीं होता
अभिभाषण के दौरान विपक्षियों का विरोध

राज्यपाल के अभिभाषण के बीच में विपक्षी दलों की टोका-टोकी जारी रही. विपक्षी कोरोना जांच गड़बड़ी समेत दूसरे मुद्दों को लेकर अपनी बातें कहते देखे गए. बताते चलें बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पहले ही दिन वित्त वर्ष 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया जाएगा. 22 फरवरी को डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद बजट पेश करेंगे. बिहार विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा. इस दौरान हंगामे के पूरे आसार हैं. विपक्षी दलों ने महंगाई, अपराध को लेकर प्रदर्शन भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें