20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया के सबसे महंगे मॉल में पहुंचा बिहार का लीची, जल्द मालदह आम भी भेजने की तैयारी

संयुक्त अरब अमीरात के शहर शारजाह के मॉल में मुजफ्फरपुर की शाही लीची पहुंच चुकी है. मॉल कंपनी (लुलु ) लखनऊ के एक्सपोर्ट से जुड़े मैनेजर दीपक मिश्र के अनुसार शारजाह के मॉल में शाही लीची का बेहतर रिस्पांस भी मिल रहा है.

संयुक्त अरब अमीरात के शहर शारजाह के मॉल में मुजफ्फरपुर की शाही लीची पहुंच चुकी है. मॉल कंपनी (लुलु ) लखनऊ के एक्सपोर्ट से जुड़े मैनेजर दीपक मिश्र के अनुसार शारजाह के मॉल में शाही लीची का बेहतर रिस्पांस भी मिल रहा है. यही वजह है कि अरब के अन्य शहरों के मॉल से भी लीची को लेकर ऑर्डर आने लगा है. बताया कि पहले एक टन ट्रॉयल के तौर पर भेजा गया था. हालांकि बीते चार दिनों में चार टन लीची अरब के शहरों में भेजी जा चुकी है. दूसरी ओर लीची के साथ अब इलाके के मालदह आम को भी दूसरे देशों में भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. बताया गया कि मॉल प्रबंधन की ओर से इसको लेकर प्लानिंग की जा रही है. दूसरी ओर दूसरे देशों से बेहतर रिस्पांस मिलने के कारण शाही के अलावे चाइना लीची के उठाव की भी बात कही गयी है.

10 जून तक 20 टन लीची उठाव का टारगेट

बता दें कि 31 मई तक शाही लीची का सीजन समाप्त हो सकता है. उसके बाद 10 जून तक चाइना लीची चलेगी. मॉल कंपनी की ओर से विदेशों में करीब 20 टन लीची भेजने का टारगेट रखा गया है. कंपनी के एक्सपोर्ट के मैनेजर ने बताया कि फिलहाल बनारस से ही अरब के शहरों के लिये फ्लाइट है. जिससे लीची भेजी जा रही है. दूसरी ओर चाइना लीची को भी भेजने की तैयारी चल रही है. लेकिन कनेक्टिविटी की समस्या के कारण परेशानी हो रही है. इधर आम को लेकर भी इलाके के व्यापारियों से संपर्क किया जा रहा है. बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि विदेशों के मॉल में लीची को लोग पसंद कर रहे है. इस बात की जानकारी कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से दी गयी है. अगले वर्ष से इसको लेकर और बेहतर ढंग से व्यवस्था की जायेगी.

दो हजार पैकेट भेजा जायेगा दिल्ली, एक जून को होगी पैकिंग

तिलकपुर के मधुवन नर्सरी में आम की तोड़ाई 31 मई को होगी. एक जून को पैकिंग कर दो जून को विक्रमशीला एक्सप्रेस से दिल्ली बिहार भवन भेजा जायेगा. अशोक चौधरी ने बताया कि पैकिंग के सारे इंतजाम किये जा रहा है. सौ क्विंटल आम की तोड़ाई होगी. आम बुधवार को बगीचा से तोड़ अच्छे और गुणवत्तापूर्ण आम की पैकिंग की जायेगी. दो हजार पेटी जर्दालू आम की पैकिंग कर दिल्ली भेजा जायेगा. जबकि पांच सौ पैकेट जर्दालू आम को पटना भेजा जायेगा. सोमवार को कृषि वैज्ञानिक आम के बगानों का जायजा लेने पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें