11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: अपनी शादी में ही जाना भूल गया दूल्हा, इंतजार करती रही दुल्हन, अगले दिन भागकर आया, लेकिन…

Bihar News: भागलपुर के सुलतानगंज में एक नशेड़ी दूल्हा खुद की शादी में ही जाना भूल गया. शराब के नशे में चूर होकर वह इस कदर मदहोश था कि उसे अपनी शादी ही याद नहीं रही. वहीं अगले दिन वह ससुराल पहुंचा तो उसे वह महंगा पड़ गया.

Bihar News: भागलपुर के सुलतानगंज में एक ऐसा मामला सामने आया है कि हर ओर चर्चा का विषय बना हुआ है. शराब के नशे में एक दूल्हे राजा शादी करने के लिए जाना ही भूल गया. नशा उतरने के बाद परिजन के दबाव में होश आया तो दूसरे दिन शादी करने पहुंचा. लेकिन ऐसे लड़के से शादी करने से लड़की ने ही इंकार कर दिया. इसके बाद लड़की के परिजन ने शादी के इंतजाम में हुए खर्च को वापस करने की मांग को लेकर लड़के व उसके साथ आये सहयोगी को बंधक बना कर रख लिया. जानकारी पुलिस को भी दी गयी.

सोमवार की रात इंतजार में रहे लड़की वाले

जानकारी के अनुसार सुलतानगंज के एक गांव में धूमधाम से सोमवार को शादी की तैयारी की गयी थी. कहलगांव के अंतीचक गांव से बरात आती. लेकिन लड़का शादी के पूर्व ही शराब पीकर नशा में चूर हो गया और बरात लेकर लड़की के घर नहीं पहुंचा. इधर, लड़की के घर शादी की सारी तैयारी हो रही थी. देर रात जब बरात नहीं पहुंची तो लड़की के परिजन व्याकुल हो गये.

मंगलवार को पहुंचा नशेड़ी दूल्हा

मंगलवार सुबह तक बरात नहीं पहुंचने पर लड़की के परिजनों ने संपर्क किया. परिजन के दबाव के बाद दूल्हा शादी के लिए राजी होकर मंगलवार को दोपहर बाद अपने सहयोगियों के साथ लड़की के घर शादी करने पहुंचा. इधर, लड़के की करतूत जान कर लड़की ने नशेड़ी दूल्हा से शादी करने से इंकार कर दिया.

Also Read: Bihar Breaking News Live: पटना में H1N1 वायरस ने बढ़ाई चिंता, स्वाइन फ्लू पीड़ित एक और मरीज मिला
बंधक बना कर लड़के वालों से मांगी खर्च की राशि

लड़की के शादी से इंकार करने के बाद शादी के इंतजाम में खर्च हुई राशि की मांग लड़की के परिजन करने लगे. लड़का सहित सहयोगी को बंधक बना कर रख लिया. कुछ सहयोगी राशि लाने कहलगांव गये. ग्रामीणस्तर पर समझौता करते हुए शादी की तैयारी में हुई खर्च का भुगतान लड़का पक्ष को करने का फैसला हुआ. इसके बाद बंधक बने दूल्हा और उनके सहयोगी को छोड़ने का निर्णय लिया गया है. लड़की के परिजनों ने लड़का को सुलतानगंज में रखने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी गयी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें