बिहार नगर निकाय चुनाव (Bihar Nikay Chunav) के लिए प्रचार का शोर सोमवार शाम से थम जाएगा. लेकिन चुनावी मैदान में कूदे उम्मीदवार आज अपनी शक्ति प्रदर्शन करने में कोइ कसर नहीं छोड़ रहे. सोमवार सुबह से ही भागलपुर में रोड शो का दौर जारी रहा. वहीं आम लोग दिनभर सड़क जाम की समस्या से जूझते नजर आए. शराब मामले में छापेमारी के लिए जा रही पुलिस की टीम भी इसी जाम में फंस गयी.
भागलपुर में सोमवार को चुनाव का शोर थम जाएगा. मंगलवार को सभी उम्मीदवार डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. वहीं सोमवार को अधिकतर उम्मीदवारों ने अपना शक्ति प्रदर्शन रोड शो के जरिये किया. मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद पद के लिए खड़े उम्मीदवार सड़कों पर अपने समर्थकों के साथ उतरे. कई उम्मीदवारों के साथ समर्थकों का हुजूम भी था. इस दौरान पूरे शहर में कई जगहों पर सड़क जाम से लोग परेशान रहे.
बिहार में शराब मामले को लेकर रोजाना कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को भागलपुर के करोड़ी बाजार में शराब के लिए छापेमारी की गयी. इस दौरान छापेमारी के लिए निकली टीम भी जाम के जाल में उलझ गयी. कई जगहों पर जवानों को जाम में फंसना पड़ गया. वो बाइक पर बैठकर आगे निकलने की जद्दोजहद में दिखे.
Also Read: Bihar: ये DTO साहेब नहीं बल्कि ठग है, बालू से मालामाल होने के चक्कर में वसूली करते धराया, पहुंच गया जेल
बता दें कि बुधवार यानी 28 दिसंबर को बिहार में नगर निकाय चुनाव के आखिरी चरण को लेकर मतदान होना है. इस दौरान भागलपुर नगर निगम के लिए भी मतदान होंगे. शहर की सीट मेयर अतिपिछड़ा (महिला) के लिए आरक्षित है जबकि डिप्टी मेयर सीट भी अतिपिछड़ा के लिए आरक्षित किया गया है. इस सीट पर जीत के लिए उम्मीदवारों के बीच घमासान है.
निकाय चुनाव के मैदान में उतरे उम्मीदवार अब डोर टू डोर कैंपेन के जरिये आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे. इससे पहले सोमवार को चुनाव प्रचार के शोर पर स्टॉप लग जाएगा. जिसे लेकर रोड शो के जरिये उम्मीदवार अपनी ताकत दिखाने सड़क पर उतरे हैं.