22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar New DGP IPS भट्टी का खौफ: लालू यादव थे CM, अपहरण के बाद बच्चे को ढूंढने लगे थे बदमाशों के ही गैंग

बिहार के नये डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी (RS Bhatti IPS Bihar) जब गोपालगंज के एसपी थे तब पड़ोसी जिले से एक डॉक्टर के बेटे का अपहरण हुआ. तत्कालीन सीएम लालू यादव ने तब ये केस भट्टी को सौंपा था और अपराधियों में हड़कंप मच गया था.

बिहार के नये डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी (RS Bhatti IPS Bihar) बनाए गये हैं. 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी आरएस भट्टी की पहचान एक कर्मठ पुलिस अधिकारी के रूप में है. फिलहाल वो एसएसबी में डीजी (पूर्वी कमान) की जिम्मेदारी थामे हुए हैं और अब बिहार के नये डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. गोपालगंज में एसपी रहने के दौरान पड़ोसी जिले के एक अपहरण केस को सॉल्व करने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी. उस समय सीएम लालू यादव ने आइपीएस भट्टी को फोन किया था.

डॉक्टर के बेटे का हुआ अपहरण, सरकार की बढ़ी टेंशन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आइपीएस राजविंदर सिंह भट्टी तब गोपालगंज के एसपी हुआ करते थे. गोपालगंज लालू यादव का गृह जिला है और तब लालू यादव ही सूबे के मुख्यमंत्री थे. उस दौरान पड़ोस के जिले में एक बड़ा मामला हुआ जब छपरा में एक डॉक्टर पुत्र का अपहरण हो गया. इस कांड से नाराज होकर बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने हड़ताल कर दिया. प्राइवेट व सरकारी दोनों डॉक्टरों ने इसमें हिस्सा लिया. करीब 10 दिनों के बाद भी जब डॉक्टर पुत्र नहीं लौटा तो जारी हड़ताल से सरकार की टेंशन बढ़ गयी.

लालू यादव ने भट्टी को फौरन विमान भेजकर बुलाया

डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल तब सीएम लालू यादव से जाकर मिला. उन्होंने एक मांग रखी कि गोपालगंज एसी आरएस भट्टी को ये केस दिया जाए. लालू यादव ने फौरन हामी भरी और जब खोज किया गया तो भट्टी उन दिनों छुट्टी पर थे. अमृतसर के रहने वाले भट्टी तक एक कार्यक्रम में घर गये थे. लालू यादव ने उन्हें फोन किया और विमान भेजकर फौरन बुलवाया.

Also Read: Bihar New DGP: भागलपुर में थानेदार रह चुके RS Bhatti, फिल्मी अंदाज में जब दुर्दांत कुशो को गये थे पकड़ने
भट्टी ने मोर्चा थामा तो अपराधियों में भय का था माहौल

आरएस भट्टी IPS RS Bhatti तब पटना आए और लालू यादव ने उन्हें अपहरण केस की जानकारी दी. भट्टी ने मोर्चा थामा और अपने अंदाज में ही आसपास के कई जिलों के दुर्दांत अपराधियों की सूची वगैरह तैयार की. उन्होंने वो हाल कर दिया था कि अपराधियों को अब अपने ही बच्चों की चिंता सताने लगी थी.

हफ्ते भर के अंदर बरामद हुआ लड़का

भट्टी का रूप उस समय ऐसा था कि उनके मोर्चा थामने के बाद पुलिस तो पुलिस, अब अपराधियों का गैंग भी अपहृत बच्चे को ढूंढने लगा था और आखिरकार हफ्ते भर के अंदर ही डॉक्टर का अपहृत पुत्र बरामद कर लिया गया था. यूपी के मिर्जापुर से उसकी बरामदगी हुई थी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें