15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के नये DGP RS Bhatti पुराने तेवर में लौटे, मुख्यालय से लेकर थाने तक का जानें कैसे बदलेंगे रवैया..

Bihar Dgp News: बिहार के नये डीजीपी आरएस भट्टी (RS Bhatti) अपने पुराने तेवर में दिख रहे हैं. फील्ड पर तैनाती के दौरान उनकी पहचान एक कड़क अफसर के रूप में रही है. डीजीपी ने थाने से लेकर मुख्यालय तक के रवैये को बदलने की सलाह दी.

Bihar Dgp News: बिहार के नये डीजीपी आरएस भट्टी (RS Bhatti) पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन मोड में आ चुके हैं. डीजीपी ने साफ तौर पर ये संदेश दे दिया है कि पुलिस प्रशासन के अंदर लापरवाह भरा रवैया बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. डीजीपी ने थानेदारों से लेकर फील्ड पर तैनात आइपीएस और मुख्यालय को अपने कार्यशैली को बदलने का निर्देश दिया. बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने क्या निर्देश दिये जानिये…

पुलिसकर्मियों को अपराध रोकने का फार्मूला दिया

नये डीजीपी आरएस भट्टी ने पुलिसकर्मियों को अपराध रोकने का फार्मूला दिया. उन्होंने कहा कि आप अपराधियों को बैठने ना दें. उन्हें दौड़ाएं ताकि वो खुराफात कम सोचे और अपराध में कमी आए. अगर आप अपराधी को नहीं दौड़ाएंगे तो वो आपको दौड़ाएगा. वहीं डीजीपी ने एडीजी, आइजी-डीआइजी, एसपी से लेकर थानेदारों से भी संवाद किया. अपराधियों का प्रोफाइल बनाने का निर्देश दिया गया.

पुलिस मुख्यालय से लेकर थानों तक का रवैया बदले

डीजीपी पुलिस मुख्यालय से लेकर थानों तक का रवैया बदले के अंदाज में दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यालय का काम केवल चिट्ठी लिखना नहीं है. अपने तेवर को सुधारिये. फील्ड पर काम करने वाले पुलिस अफसरों की मदद कैसे कर सकें, ये सोचिए. उन्होंने कहा कि जब मैं एसपी था तब ये कमी मुझे महसूस होती थी. रिजल्ट दिखना चाहिए. निर्देश दिया गया कि मुख्यालय में कोई सीधे एसपी से बात नहीं करेगा. आइजी-डीआइजी के माध्यम से फील्ड से बात होगी.

Also Read: Bihar Weather: भागलपुर व आसपास के जिलों में और तेज होगी कनकनी? जानें अगले 3 दिनों तक कैसी रहेगी ठंड
आइजी-डीआइजी की शक्ति बढ़ाने की बात कही

नये डीजीपी ने रेंज आइजी-डीआइजी की शक्ति बढ़ाने की बात कही. वहीं बिना कारण लाठीचार्ज पर भी रोक लगाने की बात कही. डीजीपी ने सलाह दी है कि पहले से इसकी तैयारी होनी चाहिए कि कहां धरना-प्रदर्शन होने वाला है और कौन शांति भंग कर सकता है. वहीं पुलिसकर्मियों को ढंग से वर्दी में रहने की नसीहत दी. बता दें कि आएस भट्टी ने पूर्व डीजीपी एस के सिंघल की जगह पदभार ग्रहण किया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें