22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बगहा में बाघ के बाद अब दिखा भालुओं का झुंड, रिहायशी इलाके में विचरण से दहशत में ग्रामीण

Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण में स्थित बगहा में बाघ के बाद अब भालुओं का झुंड देखने को मिला है. इस कारण ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है. भालुओं का झुंड बच्चों के स्कूल के पास पहुंच गया.

Bihar News: बिहार के बगहा में स्थित वाल्मिकीनगर में बाघ के बाद अब भालुओं का झुंड दिखा है. यह झूंड सरकारी स्कूल के पास पहुंच गया. इसके कारण बच्चे काफी घबरा गए थे. हालांकि, राहगीरों ने इस दौरान काफी सूझबूझ का परिचय दिया है. भालूओं के दिखने के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वाल्मीकिनगर के छाता चौक के पास नदी घाटी उच्च व प्राथिमिक विद्यालय स्थित है. यहां शनिवार को भालुओं का झुंड देखा गया है. पर्यटकों में भी इस कारण दहशत का माहौल है.

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

भालू के दिखने के बाद पर्यटक वहां सूझबूझ के साथ चूपचाप खड़े हो गए. ताकि, भालू वहां से भाग जाए. वहीं, इसके बाद धीरे-धीरे यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. तीन की संख्या में भालू रिहायशी इलाके में आ गए थे. इसके बाद लोगों की आवाज सुनकर यह झाड़ियों में चले गए. इसके बाद यहां लोगों का आवागमन शुरु हुआ. भालू के दिखाई देने से लोग इसलिए भी दहशत में है, क्योंकि यहां पास में बच्चों का स्कूल है. बेतिया से नर देवी माता स्थान का दर्शन करने पहुंचे पर्यटक ने बताया कि सड़क पर उन्हें भालुओं का झुंड देखने को मिला.

Also Read: बिहार: 60.5 प्रतिशत छात्राओं को किशोरी स्वास्थ्य योजना का लाभ, जानें क्या है ये स्किम और इसके फायदे
‘जंगल के रास्तों में बरतें सावधानी’

वहीं, वाल्मिकी नगर के प्रभारी रेंजर ने भी इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि इस मौसम में अमूमन भालू बस्तियों की ओर आ जाते है. इस मामले में एक पर्यटक बताते है कि यहां कई लोग जमा हो गए थे और वह भालुओं को भगाने का प्रयास कर रहे थे. भालुओं के जाने के बाद लोग वहां से रवाना हुए. बताया जा रहा है कि भोजन की तलाश में भालू यहां पहुंचे होंगे. प्रभारी रेंजर कहते है कि जंगल के रास्तों में आने के दौरान लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.

Also Read: बिहार: कचरे को बिना ढके कूड़ा उठाने पर निगम कर्मी बना सड़क शत्रु, लगा जुर्माना, जानें पूरा मामला
कई बार लोगों ने बाघ को देखा

वहीं, बता दें कि पश्चिम चंपारण में स्थित बगहा के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के निकट में स्थित नगर रोड रेलवे स्टेशन पर कुछ दिनों पहले बाघ पहुंच गया था. यहां जंगल से बाघ रिहायशी इलाके में आ गया. इस वजह से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल का माहौल बन गया. यहां कई बार जगंली जानवर रिहायशी इलाके में आ जाते है. बता दें कि बाघ के रेलवे स्टेशन में आने पर कई रेलवे कर्मचारी बाघ की दहाड़ सुनकर भाग खड़े हुए थे. यहां कई बार जंगली जानवर भटककर लोगों के बीच आ जाते है. कई बार यहां बाघ की चहलकदमी देखने को मिली है. इसके बाद अब भालू को देखा गया है. बगहा में अक्सर बाघ के आने की खबर सामने आती है. कई बार यहां बाघ दिखाई दिए है.

कुछ दिनों पहले स्टेशन परिसर में नव निर्मित पदाधिकारी आवास की चाहरदीवारी पर बाघ को दहाड़ मारते देखा गया. इसके बाद रेल दोहरीकरण के काम में लगे कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए. रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों में दहशत का माहौल बन गया. मालूम हो कि मुजफ्फरपुर-गोरखपुर पर रेल लाइन के दोहरीकरण का काम तेजी से किया जा रहा था. समय सीमा पर कार्य पूरी करने को लेकर लगातार काम जारी था. वहीं , फिलहाल इधर भालू के देखे जाने से लोगों में डर है. यहां कई लोग रहते है. भालुओं के झुंड के विचरण से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.

Also Read: बिहार: पटना मेट्रो के सफर के दौरान यात्रियों को नहीं लगेंगे झटके, ऊर्जा की भी होगी बचत, जानें कारण

यहां पहले बाघ की मौजूदगी को देखकर स्टेशन पर मौजूद कर्मियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया था. वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व से स्टेशन बिल्कुल सटा हुआ है. बताया जाता है कि जिस वक्त यहां बाघ की चहलकदमी देखने को मिली थी उस दौरान रेल कर्मी मौके पर अपने काम में लगे हुए थे. बाघ की दहाड़ने की आवाज सुनकर यह भाग खड़े हुए. लेकिन, जंगली जानवर के सामने आने की घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है. यहां काफी पर्यटक भी आते है. भालू के देखे जाने के बाद दहशत में है. साथ ही यह लोगों के चर्चा का विषय भी बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें