Bihar News पश्चिम चंपारण में मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के मानपुर थाना के हरदिया गांव में शराबियों को पकड़ने के बाद उनके समर्थकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. किसी तरह मानपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस बीच, उपद्रवियों ने मानपुर थाने के वाहन पर लाठी डंडे से शीशा तोड़कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.
हालांकि, पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पकड़े गये तीन पियक्कड़ों को लेकर वहां से निकली. मानपुर थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि संध्या के समय पुलिस पदाधिकारी व जवान गश्त पर थे. उसी दौरान पांच लोगों को संदिग्ध स्थिति में रोका गया. जांच में पाया गया कि सभी शराब के नशे में थे. तब तक पकड़े गये शराबी पुलिस से उलझ गये. किसी तरह तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो नशेबाज मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.
शराब के नशे में पुलिस के हत्थे चढ़े इन पियक्कड़ों में हरदिया के विद्यासागर, प्रभु पटवारी और हीरा महतो शामिल है, जबकि भागने वालों में पड़रिया केरामेरी लाल और हरदिया के गणेश महतो शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर प्राथमिकी की दर्ज की गयी है. इसमें सम्मिलित लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. किसी भी सूरत में शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे.
Also Read: Bihar News: खड़गपुर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में हार्डकोर नक्सली मुनिलाल कोड़ा गिरफ्तार