Bihar News: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि भीड़ एक पुलिसवाले पर टूट पड़ी है. पुलिसवाला हाथ जोड़ रहा है, मिन्नत कर रहा है, भाग रहा है मगर उस पर लगातार लात और घूंसें बरस रहे हैं. ये मामला है बिहार के (Bihar) दरभंगा (Darbhanga जिले का.
केवटी में पुलिस की गाड़ी से लालगंज निवासी संजय चौपाल को ठोकर लगने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी पर सवार एएसआइ चिरंजीव तिवारी के साथ धक्का-मुक्की की. जमकर पिटाई कर दी. दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों से पीटा. अमर्यादित व्यवहार किया. वहीं इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव व सीओ अजित कुमार झा वहां पहुंचे. लोगों को शांत कराया. साथ ही गाड़ी सहित एएसआइ व महिला पुलिस के जवान को छुड़ाया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक का इलाज करा दिया गया है.
पुलिसकर्मी के साथ अमर्यादित व्यवहार करने के मामले में शामिल लोगों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. सनद रहे कि बीती शाम यह हादसा हुआ था, जिसमें एक युवक जख्मी हो गया, जिसे डीएमसीएच रेफर कर दिया.
केवटी में पुलिस अधिकारी को बीच सड़क पर मारपीट करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बाबू राम ने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. एसएसपी ने थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई के लिए कहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोगों का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है. सात-आठ लोगों को चिह्नित कर लिया गया है.
Bihar News: Utpal Kant