25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: भागलपुर और सीवान में पुलिस पर जानलेवा हमला, गिरफ्तार आरोपित को छुड़ाकर ले गयी भीड़

Bihar News: बिहार के सीवान और भागलपुर में लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. सीवान में शराब के खिलाफ छापेमारी के विरोध में ग्रामीणों ने थाने में पत्थरबाजी की. इसके बाद पुलिस ने बीच बचाव में लाठी चलायी. आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें एक बीएमपी जवान सहित तीन लोग घायल हो गए.

Bihar News: बिहार के सीवान में लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. शराब के खिलाफ छापेमारी के विरोध में ग्रामीणों ने थाने में पत्थरबाजी की. इसके बाद पुलिस ने बीच बचाव में लाठी चलायी. आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें एक बीएमपी जवान सहित तीन लोग घायल हो गए. इधर भागलपुर जिले में भी ठीक ऐसी ही वारदात सामने आई है. जहां, सजौर पुलिस ने मारपीट व रंगदारी के आरोपी इक्को यादव को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसके समर्थकों ने उसे छुड़ा किया. गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया गया.

भागलपुर में 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

आरोपी इक्को यादव पुलिस की पहुंच से बाहर है. एएसआई के बयान पर 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना को लेकर इक्को यादव,शैलेश कुमार यादव सहित दस लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुआ है. पुलिस ने शैलेश कुमार यादव को गिरफ्तार भी कर लिया है. थानाध्यक्ष ने मामले में जानकारी दी है कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इधर सीवान के मैरवा थाना क्षेत्र के चुपचुपवा गांव में अवैध शराब की छापेमारी के विरोध में बड़ी संख्या में लोगों ने थाना का घेराव करके हमला कर दिया.

Also Read: UPSC टॉपर बनीं पटना की इशिता किशोर, रैंक वन पर एक बार फिर बिहार का कब्जा
पुलिस की छापेमारी लगातार जारी

सीवान में लोगों ने अग्निशामक वाहन समेत थाने की तीन वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने बीच-बचाव में ग्रामीणों पर लाठियां चटकाई, जिसमें एक वृद्ध घायल हो गया. इनके अलावा एक पुलिसकर्मी और थाना के निजी कॉन्ट्रैक्ट वाहन चालक भी घायल हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने गांव में छापेमारी की और चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: UPSC 2022 Topper: पिता की मौत के बाद शुरू हुआ गरिमा का संघर्ष, जानें बिहार की बेटी को कैसे मिली सफलता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें