18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के अस्पताल में हाथ में हथियार लहराते पहुंचे जदयू विधायक गोपाल मंडल, देखें वीडियो

Bihar News: भागलपुर के मायागंज अस्पताल में जदयू विधायक गोपाल मंडल हाथ में हथियार लेकर पहुंच गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक अस्पताल के सीओटी कॉरिडोर और इमरजेंसी के बरामदे और सिटिंग एरिया के पास हाथ में रिवॉल्वर लिये घूम रहे हैं.

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज कुमार उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर पूरे राज्य में चर्चा में हैं. वह हाथ में रिवॉल्वर लेकर मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच के कॉरिडोर में घूमते नजर आ रहे हैं. इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो इंटरनेट, सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि विधायक गोपाल मंडल अपने सुरक्षा गार्ड के साथ हैं. अस्पताल के सीओटी कॉरिडोर और इमरजेंसी के बरामदे और सिटिंग एरिया के पास हाथ में रिवॉल्वर लिये घूम रहे हैं. इस दौरान वह हाथ में रिवॉल्वर लिये कुछ लोगों से बातचीत करते हुए भी देखे जा रहे हैं. इधर, वायरल हो रहे वीडियो को लेकर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि चोर बदमाश पीछे लगे हुए हैं. जबसे एमपी बनने की तैयारी में लगे हैं, तो राजनीतिक लोगों से भी खतरा बना हुआ है. इसलिए हाथ में रिवॉल्वर रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें