17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे पार्टी में पहुंचे दारोगा ने व्यवसायी की बेटी को थमा दी सर्विस रिवॉल्वर, वायरल फोटो पर एसपी ने लिया एक्शन

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाने में पदस्थापित एक दारोगा जी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वह एक बर्थडे पार्टी में गये. वहां उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर एक लड़की को देकर उसके साथ तस्वीर खिंचवायी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी.

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाने में पदस्थापित एक दारोगा जी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वह एक बर्थडे पार्टी में गये. वहां उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर एक लड़की को देकर उसके साथ तस्वीर खिंचवायी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी नवीनचंद्र झा ने दारोगा शंभु यादव से स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही निलबिंत कर दिया. एसपी ने बताया कि मामला गंभीर है.

जानकारी के अनुसार, ढाका के एक व्यवसायी के घर बर्थडे पार्टी थी. उसमें दारोगा शंभु यादव को निमंत्रण मिला था. वह सिविल ड्रेस में रिवॉल्वर लेकर गये. फोटो सेशन का दौर चला. वहां दारोगा जी ने अपनी रिवॉल्वर एक लड़की को देकर उसके साथ फोटो खिंचवाया. वह लड़की व्यवसायी की पुत्री बतायी जा रही है.

Undefined
बर्थडे पार्टी में पहुंचे दारोगा ने व्यवसायी की बेटी को थमा दी सर्विस रिवॉल्वर, वायरल फोटो पर एसपी ने लिया एक्शन 2

इतना ही नहीं उन्होंने व्यवसायी पुत्र को भी फोटो खिंचवाने के लिए अपनी रिवॉल्वर दे दी. दारोगा के साथ लड़की के हाथ में रिवॉल्वर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. साथ ही व्यवसायी पुत्र की भी पिस्टल के साथ तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

यहां बताते चलें कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर हथियार के साथ कई युवकों की तस्वीर वायरल हुई, जिसे एसपी ने गंभीरता से लेते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उसे गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर किया.

हाल में छतौनी में एक युवक को भी सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ तस्वीर अपलोड करने के मामले में जेल की हवा खानी पड़ी थी. अब दारोगा जी के सर्विस पिस्टल के साथ व्यवसायी पुत्र व पुत्री की तस्वीर वायरल मामले में क्या कार्रवाई होती है, इसको लेकर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं.

हाल में छतौनी में एक युवक को भी सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ तस्वीर अपलोड करने के मामले में जेल की हवा खानी पड़ी थी. अब दारोगा जी के सर्विस पिस्टल के साथ व्यवसायी पुत्र व पुत्री की तस्वीर वायरल मामले में क्या कार्रवाई होती है, इसको लेकर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं.

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें