14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में BJP के प्रदेश प्रवक्ता को बदमाशों ने दिनदहाड़े मारी गोली, RJD ने कहा- बिहार में कोई सुरक्षित नहीं

Bihar News: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर अजफर शम्सी (Azfar Shamsi ) को बदमाशों ने गोली मार दी. उनकी हालत गंभीर है और उन्हें पटना रेफर किया गया है. वहीं इस घटना को लेकर विपक्ष ने फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) पर हमला बोल दिया है.

बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर अजफर शम्सी (Azfar Shamsi ) को बदमाशों ने गोली मार दी. उनकी हालत गंभीर है और उन्हें पटना रेफर किया गया है. वहीं इस घटना को लेकर विपक्ष ने फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) पर हमला बोल दिया है.

राजद (RJD) ने कहा है कि बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है. यहां की जनता भगवान भरोसे है. बता दें कि मुंगेर के जमालपुर कॉलेज में भाजपा प्रवक्ता (BJP Leader) को गोली मारी गयी. वह जिस कॉलेज में पढ़ाते हैं उसी के गेट पर उन्हें गोली मारी गयी. मुंगेर में इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनके बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.

बताया जा रहा है कि उनके शरीर में तीन गोली लगी हुई है. इधर, राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता को गोली मारने की खबर मिली है जो अत्यंत दुखद है. अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. बिहार में अब कोई सुरक्षित नहीं है. यहां तक कि जदयू, बीजेपी और राजद के कोई नेता भी सुरक्षित नहीं हैं. यहां आम लोगों को पूरी तरह अपराधियों के हवाले कर दिया गया है. सुशासन के तमाम दावे पूरी तरह फेल हो चुके हैं और नीतीश कुमार की अब कोई नहीं सुनता है.

भाजपा नेताओं का बयान

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शम्सी के स्वजनों और डॉक्टरों से बातचीत कर स्वास्थ्य संबंधी सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी शम्शी के स्वजनों से बातचीत कर हाल जाना है. उन्‍होंने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिया है. प्रदेश अध्यक्ष भाजपा संजय जयसवाल ने कहा घटना दुर्भाग्यपूर्ण है फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई करेगी. बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है. अपराधी जल्द गिरफ्त में होंगे.

Also Read: Bihar Crime News : बिहार में अपराधियों का ‘तांडव’, BJP नेता को मुंगेर में मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें