14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 14 सितंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

तेजस्वी और लालू यादव अचानक पहुंचे RJD कार्यालय

राजद सुप्रीमो लालू यादव बुधवार को काफी दिनों बाद पटना स्थित राजद कार्यालय पहुंचे. इस दौरान राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कार्यालय में मौजूद रहे. चारा घोटाला में जमानत मिलने के बाद पहली बार राजद कार्यालय पहुंचे लालू यादव के स्वागत के लिए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, श्याम रजक और अब्दुल बारी सिद्दकी खड़े दिखें. इस दौरान राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह देखने को मिला. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Patna में देह व्यापार का ऑनलाइन चल रहा था धंधा

Patna में नौकरी की तलाश कर रहे जरुरतमंद लड़कियों और महिलाओं को पैसे के नाम पर ऑनलाइन देह व्यापार में शामिल करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नवादा के रहने वाले दो युवक पटना के हनुमान नगर में रहकर ये धंधा चला रहे थे. इसके लिए उन्होंने एक वेबसाइट भी बनायी थी. वेबसाइट पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं या ऑनलाइन काम के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराया जाता था. साथ ही, लोगों से बहुत सारा पैसा कमाने की बात की जाती थी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बेगूसराय गोलीकांड: गिरिराज सिंह पहुंचे मृतक के पैतृक गांव

बेगूसराय गोलीकांड मामले में जान गंवाने वाले चंदन कुमार का आज यानी बुधवार को अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इस दौरान भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह मृतक के पैतृक गांव ठकुरीचक पहुंचे और शव को कंधा दिया. इस दौरान भाजपा नेता ने ट्वीट के जरिये सरकार व कानून-व्यवस्था पर हमला भी बोला. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस्तीफे की अटकलों को मंत्री सुधाकर सिंह ने किया खारिज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बहस को लेकर सुर्खियों में आये बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने इस्तीफे की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. सुधाकर सिंह ने कहा है कि न वो इस्तीफा दे रहे हैं और न ही किसी ने उनसे इस्तीफा देने को कहा है. वह अपनी पार्टी के समर्पित सिपाही हैं और उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर सिर्फ और सिर्फ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ही फैसला कर सकते हैं. मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा है कि उन्होंने व्यवस्था सुधारने के लिए पहल की है. मुख्यमंत्री को उन्होंने अपने विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी दी है. मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर भरोसा दिया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार की देर शाम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए एक अणे मार्ग पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब दो घंटे तक बातचीत की है. मुख्यमंत्री आवास पर प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार के बीच हुई इस मुलाकात के दौरान जदयू के पुराने नेता पवन वर्मा भी मौजूद थे. वैसे फिलहाल इस मुलाकात पर अभी आधिकारिक रूप से किसी का बयान नहीं आया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हाजीपुर सामुहिक दुष्कर्म मामले में जीतनराम मांझी का बेतुका बयान

बिहार के हाजीपुर में बीते शनिवार को एक नाबालिग छात्रा को अगवा करके कुछ लड़कों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. छात्रा के साथ गैंगरेप का वीडियो भी उन मनचलों ने बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. अब इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का असंवेदनशील बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने इस घटना के लिए बेतुके दलीलों को सामने रखा है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छात्राओं से ‘गंदी बात’ करने वाला LNMU का प्रोफेसर दोषी करार

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक प्राचार्य अखिलेश प्रसाद पर छात्राओं द्वारा लगाये गये आरोप सही साबित हो गये हैं. जांच रिपोर्ट में यह पाया गया है कि प्रोफेसर अखिलेश प्रसाद ने लड़कियों के साथ इस तरह का काम किया है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर मुश्ताक अहमद ने पुष्टि करते हुए कहा कि प्रोफेसर अखिलेश कुमार दोषी पाये गये हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार की गिरफ्तारी संभव

बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार की मुश्किलें आज बढ़ सकती है. बिल्डर राजीव रंजन सिंह अपहरण मामले में कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है. बिहटा थाना इलाके से आठ साल पहले राजीव रंजन सिंह अपहरण मामले में गिरफ्तारी हुई थी. उस अपहरण मामले में कार्तिकेय कुमार का भी नाम है. कोर्ट ने उन्हें तलब किया था, लेकिन वो उपस्थित नहीं हुए हैं. अब उनकी मुश्किलें ज्यादा इसलिए बढ़ गयी हैं क्योंकि वे पिछले कई दिनों से कानून की नज़रों में वो फरार हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें