28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: गंदगी फैलाने वालों पर CCTV कैमरों की नजर, कंट्रोल रुम से मोनिट्रेरिंग, जानें कितना लगेगा जुर्माना

Bihar News: बिहार की राजधानी में गंदगी फैलाने वाले लोगों से अब जुर्माना वसूला जाएगा. CCTV कैमरों से ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही हैं. कंट्रोल रुम से मोनिट्रेरिंग की जा रही है. पटना नगर निगम की ओर से मेरी सड़क मेरी जवाबदेही अभियान की शुरुआत की गई है.

Bihar News: बिहार में अब सड़क पर कचरा फैलाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा. पटना नगर निगम की ओर से मेरी सड़क मेरी जवाबदेही अभियान की शुरुआत हुई. इसके अलावा निगम के सभी 75 वार्डो में सड़कों की सफाई की शुरुआत हुई. सड़कों पर सफाई अभियान को राजधानी में तेज कर दिया है. सड़कों की सफाई के अभियान में निगम को सहयोग नहीं करने वाले लोगों को सड़क शत्रु का दर्जा दिया जाएगा. सड़क को साफ रखने वाले सफाई मित्रों की ओर से इस अभियान का शुभारंभ किया गया है. वहीं, अभियान की शुरुआत के दौरान सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया गया है.

सड़कों की सफाई के लिए सफाई मित्रों का चयन

इस दौरान महापौर ने कहा कि पटना को सफाई में पहली रैंक दिलाने के लिए यहां के लोगों को आगे आना पड़ेगा. शहरवासियों को सहयोग से ही पटना नंबर वन बनेगा. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने रहा कि सड़कों को साफ करना है तो पहले खुद को बदलना होगा. इन्होंने यह भी कहा कि अगर लोग खुद को नहीं बदलेंगे को ऐसे लोगों को नगर निगम सड़क शत्रु का दर्जा देगा. इन लोगों से जुर्माना के तौर पर 500 की राशि वसूली जाएगी. मालूम हो कि सड़कों की सफाई के लिए सफाई मित्रों का चयन किया गया है. इनकी जवाबदेही को तय किया गया है. साथ ही इनका नाम और मोबाइल नंबर भी चिन्हित स्थल पर प्रदर्शित किया गया है.

Also Read: बिहार: कटिहार में अपराधियों ने मां सहित दो बच्चों की हत्या की, ट्रिपल मर्डर से इलाके में मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों से सड़क को साफ रखने की अपील

एसपी वर्मा रोड में चकाचक सड़क कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां नगर आयुक्त ने स्थानीय लोगों से सड़क को साफ रखने में सहयोग की अपील की है. बता दें कि सड़क शत्रु को पकड़ने की शुरुआत कर दी गई है. फिलहाल, एक अगस्त से 15 अगस्त तक शहर में गंदगी फैलाने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा. शहर को साफ रखने के लिए यह पहल की गई है. सड़क को गंदा करने वालों पर CCTV कैमरों से नजर रखी जा रही हैं. इसके अलावा इंटीग्रेड कंट्रोल रुम से इसकी मोनिट्रेरिंग की जा रही है.

Also Read: मुजफ्फरपुर के आशुतोष शाही हत्याकांड की वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू, CID ने रीक्रिएट किया मर्डर सीन
गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

दूसरी ओर सड़क को गंदा करने वाले लोगों के बारे में नगर निगम को जानकारी देने पर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए व्हाट्सएप नंबर जारी करने की भी बात सामने आई है. इस बात की जानकारी पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने दी. पटना नगर निगम द्वारा सशक्त स्थाई समिति की पांचवीं साधारण बैठक का आयोजन हुआ. इसमें 22 एजेंडों और अतिरिक्त 8 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. निगम की ओर से ‘मेरी सड़क मेरी जवाबदेही’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस खास अभियान के तहत सड़क को गंदा करने वाले को सड़क शत्रु का टैग किया जाएगा और उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा. इनसे 500 रुपए जुर्माना वसूल किए जाएंगे. इस जुर्माने को ऑनलाइन भरना पड़ेगा. फिलहाल, इसके लिए QR कोड को जारी कर दिया गया है. बता दें कि सड़क को गंदा करने वालों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है और इनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा. इस कार्यक्रम को एक से 15 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: बिहार में आई फ्लू ने बढ़ाई टेंशन, पटना के अस्पतालों में पहुंच रहा हर पांचवां मरीज कंजंक्टिवाइटिस की चपेट में

सड़कों की विशेष सफाई के लिए अभियान शुरू

महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी एवं नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर मंगलवार से पटना नगर निगम की मुहिम मेरी सड़क मेरी जवाबदेही की शुरुआत की. पटना नगर निगम की सभी सड़कों की विशेष सफाई के लिए मेरी सड़क मेरी जवाबदेही अभियान शुरू किया गया है. इसमें प्रत्येक सड़क के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को चयनित कर उन्हें जवाबदेही दी गयी है. साथ ही दिन-रात शहर की सफाई व्यवस्था बनाये रखने वाले सफाई मित्रों को अंग वस्त्र और कप देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही पटना नगर निगम के द्वारा कचरा इधर उधर फेंकने वाले सड़क शत्रुओं को चेतावनी दी गयी कि अगर कचरा फेंकते हुए पकड़े गये, तो 500 का दंड भी देना होगा. कार्यक्रम के दौरान वार्ड 28 के पार्षद विनय कुमार पप्पू, वार्ड 38 के पार्षद डॉ. आशीष सिन्हा, वार्ड 48 के पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी, अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी, कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार एवं नगर निगम के कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें