BIhar News: बिहार के भागलपुर जिले में सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु की मौत हो गई. यह बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करने जा रहा था. इसी क्रम में यह भागलपुर पहुंचा था. मृतक की उम्र 60 साल थी. इसकी पहचान कमला सिंह के रूप में हुई है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा लिलुआ से यह बाबा बैद्यनाथ के शरण में जा रहे थे. उत्तरवाहिनी गंगा तट गंगा स्नान करने पहुंचे पश्चिम बंगाल के हावड़ा लिलुआ निवासी की हृदय गति रुक जाने के कारण मौत हो गई है. इसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है.
घटना के संबंध में मृतक के साथियों ने बताया कि 50 श्रद्धालु जत्था के साथ वे सभी पश्चिम बंगाल के हावड़ा से भागलपुर के सुल्तानगंज पहुंचे थे. यहां से पवित्र वाहिनी गंगा तट से गंगाजल भरकर झारखंड स्थित बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करने जाना था. इसी दौरान सुल्तानगंज के गोपालन कॉलेज के समीप उनके साथी कमला सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद आनन-फानन में उन लोगों ने उन्हें रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Also Read: नेपाल में भारी बारिश बिहार के लिए बनी आफत, कई नदियों में आया उफान, कटाव से 60 से ज्यादा गांवों में दहशत
कमला सिंह की मृत्यु के बाद श्रद्धालुओं और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. इस हादसे के बाद वह सभी बिना गंगा जल चढ़ाएं वापस बंगाल जाने की तैयारी करते दिखे. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. यह सभी उत्तरवाहिनी गंगा तट गंगा स्नान करने पहुंचे थे. लेकिन, यहां एक शख्स की मौत हो गई है.
Published By: Sakshi Shiva