13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: वैशाली में पोखर में डूबने से दो बच्चियों की मौत, सोन नदी घाट पर नहाने के दौरान युवक लापता

Bihar News: बिहार में डूबने की घटनाओं ने लोगों की जान ले ली है. वैशाली में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. वहीं, पटना के मनेर में स्थित सोन नदी घाट पर नहाने के दौरान युवक लापता हो गया है.

Bihar News: बिहार के वैशाली जिले में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. वहीं, पटना के मनेर में स्थित सोन नदी घाट पर नहाने के दौरान युवक लापता हो गया है. वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहमियां रोहुआ पंचायत के जानकीपुर सिमरा गांव स्थित पोखर में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. बताया जाता है कि दोनों घर से घोंघा चुनने के लिए निकली थी. सोनम कुमारी (16 वर्षीय ) पिता मुसाफिर राम एवं रीति कुमारी करीब 15 वर्षीय पिता श्याम बाबु राम जानकीपुर निवासी की डूबने से मौत हो गई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. दोनों बच्चियां जब काफी देर के बाद घर नहीं पहुंची थी तो खोजबीन शुरू की गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. गोताखोर को बुलाया गया. गोताखोरों ने जाल बिछाकर दोनों बच्चियों के शव को बाहर निकाला.


व्यक्ति की पोखर में डूबने से मौत

वहीं, पटना के फुलवारीशरीफ गौरीचक के बेलदारी टोला निवासी व्यक्ति की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही गांव वाले वहां पहुंचे और किसी तरह पानी से निकाला. करीब 55 वर्षीय व्यक्ति की पहचान बेलदारी चक के बेलदारी टोला निवासी महेश रविदास के रूप में होते ही उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया. गौरीचक थाना के बेलदारी टोला के रहने वाले महेश रविदास शौच के लिए पोखर के पास गये थे. लोगों का कहना है कि जहां पैर फिसलने से महेश रविदास गहरे पानी में डूब गया. घटना को देख कुछ लोग गांव में जाकर शोर मचाया तब वहां ग्रामीण पहुंचे, लेकिन जब तक उन्हें निकाला जाता उनकी मौत हो चुकी थी.

Also Read: बिहार क्राइम न्यूज: सुपौल में फूफा के घर आए युवक की हत्या, पटना में गला दबा कर मर्डर के बाद फेंका शव
नहाने के दौरान डूबा व्यक्ति

पटना के मनेर में स्थित रामपुर सोन नदी घाट पर नहाने के दौरान एक व्यक्ति डूब गया. बताया जाता है कि बिहटा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी रूदल कुमार यादव 35 वर्षीय अपने रिश्तेदार के यहां रामपुर आया हुआ था. इस दौरान वह रामपुर सोन नदी के गंगा घाट पर नहाने के लिए गया था. नहाने के दौरान फिसल कर नदी के गहरे पानी में डूब कर लापता हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया.

Also Read: बिहार: लखीसराय गोलीकांड के विरोध में दुकान बंद, मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

वहीं, वैशाली की घटना के बारे में बता दें कि दोनों बच्चियां घर से निकली थी. लेकिन, काफी देर बाद घर नही लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की. इसी दौरान जानकीपुर पोखर के समीप एक पोलिथिन का थैला मिला. इस थैले में घोंघा था. इसके बाद लोगों को शक हुआ की दोनों बच्चियां घोंघा चुनने के दौरान ही पोखर मे डूबी है. आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई. गोताखोरों ने युवतियों के शवों को बाहर निकाला. इसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक सेंटअप परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानिए किन छात्रों को एग्जाम देने का नहीं मिलेगा मौका
छठ के दौरान भी डूबने से हुई थी मौत

वहीं, बिहार में छठ घाटों पर भी डूबने के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी. खगड़ि‍या जिले में चार लोगों की मौत हुई थी. पटना में जुड़वा भाइयों की डूबने से मौत हो गई थी. अररिया व सारण में दो किशोरियों सहित तीन-तीन लोग की दरभंगा में मौत हुई थी. जुड़वा भाइयों की मौत से लोग आक्रोशित भी हो गए थे. घटना से आक्रोशित लोगों ने न्यू बाईपास सड़क को जगनपुरा के समीप जाम कर दिया और यातायात चेक पोस्ट में तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की थी. छठ के मौके पर नहाने के दौरान इनकी मौत हुई थी. वहीं, छठ के बाद अब डूबने से मौत की फिर से घटनाएं सामने आई है.

Also Read: बिहार: नवादा में बदमाशों ने की अधेड़ की हत्या, घर से महज चार सौ मीटर की दूरी पर मिला शव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें