12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: नालंदा और लखीसराय में महिलाओं पर गरजी बंदूकें, दो की मौत, तीन घायल

नालंदा और लखीसराय में महिलाओं पर खूब गरजी बंदूकें. इस दौरान नालंदा में जहां गाली लगने से दो महिलाओं की मौत हो गया, वहीं लखीसराय में दो महिलाओं के घायल होने की सूचना है.

पटना. होली के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा और लखीसराय में महिलाओं पर खूब गरजी बंदूकें. इस दौरान नालंदा में जहां गाली लगने से दो महिलाओं की मौत हो गया, वहीं लखीसराय में दो महिलाओं के घायल होने की सूचना है.

आपसी विवाद में गयी जान

जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के परबलपुर थाना अंतर्गत अलावा गांव में दो पक्षों में खून की होली खेली गई. दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गई. घटना में एक महिला समेत दो लोगों की जान चली गयी, जबकि एक विवाहिता जख्मी हो गयी. कहा जा रहा है कि आपसी विवाद में यह घटना हुई. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. लोग त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस

हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए. अधिकारी आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराने में जुटें हैं. मृतका अनिल रावत की 50 वर्षीय पत्नी रेणु रेनू देवी और राजेंद्र रावत के 75 वर्षीय पुत्र शिवनंदन रावत हैं. जख्मी भोला रावत की पत्नी आशा देवी विम्स में इलाजरत है.

पुलिस कर रही जांच

परिजनों ने बताया कि आपसी विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. इसके बाद फायरिंग होने लगी. 2 महिला समेत तीन लोग फायरिंग की चपेट में आकर जख्मी हो गये. तीनों जख्मी को इलाज के लिए भी विम्स ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने एक महिला समेत दो को मृत घोषित कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. पुलिस का भी मानना है कि मामला आपसी विवाद का है.

मामली विवाद में फायरिंग

इधर, लखीसराय जिले के बड़हिया में होली के दौरान बच्चों के मामूली विवाद में गरजी बंदूकें. इस दौरान दो महिलाओं के घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार वीरुपुर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में बच्चों के बीच मामूली विवाद में गरजी बंदूकें. गोलीबारी की घटना में दो महिलाएं घायल हो गयी हैं.

एक की हालत गंभीर

एक महिला को गंभीर हालत में बड़हिया रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया है. वहीं दूसरी घायल महिला का बड़हिया रेफरल स्पताल में ही इलाज चल रहा है. घायल महिलाओं की पहचान गिरधरपुर निवासी बोढन महतो की पत्नी मंजू देवी और जालो महतो की पत्नी बसमतिया देवी के रूप में हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें