Bihar News: बिहार से एक बार फिर अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में दस लाख रूपए रंगदारी नहीं देने पर आरोपियों ने पीड़ित की बेटी का अपहरण कर लिया. पीड़ित माता-पिता ने थाने में आवेदन देकर बेटी की बरामदगी के लिए गुहार लगाई है. इस पूरे मामले में छह लोगों के खिलाफ पीड़ित माता-पिता ने एफआरआर दर्ज कराया है. साथ ही कहा है कि बेटी के साथ मनचले छेड़खानी की घटना को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया है कि सभी बिजली रीडिंग का काम करते हैं. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि 26 अप्रैल को आरोपितों ने बेटी को घर से अगवा किया है. अब 10 लाख रुपये की मांग की जा रही है. साथ ही नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात कही है. इससे पूरा परिवार दशहत में है.
पीड़ित पिता के आवेदन के बाद थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें तीन लोगों को नामजद बनाया गया है. साथ ही तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. गायब लड़की को खोजने के लिए परिजन भी अपने स्तर से जुटे हुए है. पीड़ित परिजन ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया है कि आरोपी सुमन गुप्ता और आकाश गुप्ता लड़की के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम देते थे.
Also Read: बिहार: युवराज सिंह खोलेंगे विश्व स्तरीय क्रिकेट एकेडमी, युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग, जानें कैसे होगा एडमिशन
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि रंगदारी नहीं देने पर अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया है. सदर थाने के थानेदार ने बताया है कि मामले में वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान जारी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों के लोकेशन की जांच की जा रही है.
Published By: Sakshi Shiva