19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: लखीसराय में खाना बनाने के दौरान लगी आग, जान बचाने के लिए बच्चा सहित नदी में कूदी महिला की मौत

Bihar News: बिहार के लखीसराय में खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में आग लग गयी. आग लगने के बाद जान बचाने के लिए घर की महिला अपने बच्चे को घर के पीछे किऊल नदी में फेंक कर खुद भी कूद पड़ी.

Bihar News: बिहार के लखीसराय शहर के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार स्थित महावीर स्थान के समीप एक ज्वेलर्स दुकान के पहली मंजिल पर स्थित घर में खाना बनाने के क्रम में गैस सिलेंडर में आग लग गयी. आग लगने के बाद जान बचाने के लिए घर की महिला बच्चे को घर के पीछे किऊल नदी में फेंक कर खुद भी कूद पड़ी. जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि, बच्चा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.

खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर को ज्वेलर्स के मालिक जय किशोर वर्मा के पुत्र आकाश कुमार की 35 वर्षीया पत्नी चंदा देवी अपने घर के पहले मंजिल पर गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी कि अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गयी. आग को देखकर चंदा ने अपने पुत्र अरब कुमार को घर के पिछवाड़े से किऊल नदी में फेंक दिया एवं पीछे से खुद भी कूद पड़ी. महिला के कूदने के बाद किसी पत्थर से उसका सर टकरा गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि, उसका चार वर्षीय पुत्र अरब कुमार घायल हो गया.

Also Read: बिहार: पूर्णिया में बेटे के प्रेम प्रसंग में मां की गई जान, अपराधियों ने महिला व युवक को मारी गोली
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी

बताया जाता है कि महिला के कूदने से आधा घंटा बाद किऊल नदी में कार्य कर रहे कुछ मजदूरों द्वारा स्थानीय निजी क्लीनिक में महिला एवं उसके पुत्र को पहुंचाया. ग्राउंड फ्लोर पर ज्वेलर्स की दुकान पर उसके पति आकाश एवं ससुर जय किशोर वर्मा को पता लगने पर वे लोग क्लीनिक पहुंचे, तो चिकित्सक के द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया था. टाउन थाना पुलिस ने महिला के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार में गर्मी किसानों के लिए बनी आफत, सूखने की कगार पर फसलें, जानें सरकार की क्या है तैयारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें