Bihar News: बिहार के अलग- अलग जिलों में डूबने से आठ बच्चों समेत 12 से ज्यादा लोगों की मौत की हो गई है. इसके अलावा दो शवों की तलाश की जा रही है. गया, सुपौल, औरंगाबाद, अरवल, दरभंगा, समस्तीपुर, जमुई जिलों में 12 से ज्यादा लोगों की डूबकर मौत हो गई. दो बच्चियों की तलाश की जा रही है. बता दें कि मरने वालों में सात बच्चे शामिल थे. गया में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. औरंगाबाद में एक बुजुर्ग महिला, सीतामढ़ी में एक अरवल में जुड़वा भाई और अधेड़, दरभंगा में एक युवती समेत दो युवक, समस्तीपुर में एक महिला जबकि सुपौल और जमुई में दो किशोर डूब गए. दरभंगा-समस्तीपुर जिले के सीमा क्षेत्र के फुहिया स्लूइस गेट के निकट एक युवती का शव कमला नदी में मिलने से सनसनी फैल गयी. वहां मौजूद मछुआरों ने शव को नदी से बाहर निकला. इसी बीच किसी ने शव का फोटो विभिन्न ग्रुपों पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद मृतक के मायके वालों ने पहचान कर शव देखने के लिए निकल पड़े. शव की शिनाख्त दरभंगा जिले के अरथुआ निवासी अजीत राय की पुत्री शांति देवी (19) के रूप में हुई.
शव की शिनाख्त करते पहुंचे चाचा गोपाल राय ने बताया कि शांति की शादी सात माह पूर्व तिलकेश्वर ओपी के सुघराइन निवासी दुनी लाल राय के पुत्र नीतीश राय से हुई थी. गोपाल राय ने शांति के ससुराल वालों पर दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करने व उनकी मांग पूरा नहीं होने पर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया. बताया कि ससुराल से जानकारी मिली कि लड़की भाग गयी है, जब पता लगाने के लिए सुघराइन गये तो मछुआरा से पता चला कि विवाहिता का शव कमला नदी में तैर रहा है. जब शव को देखा तो उसके ससुराल वालों से संपर्क किया, लेकिन सब लोग घर छोड़ कर फरार है. इस मामले में तिलकेश्वर ओपी अध्यक्ष असगर इमाम ने बताया कि इस संबंध में लिखित आवेदन नहीं मिला है.शव को कुशेश्वरस्थन ले जाने की सूचना प्राप्त मिली है.
तिलमेश्वर ओपी प्रभारी ने बताया कि घटना समस्तीपुर जिले की है. जबकि मृतक के चाचा गोपाल राय ने बताया कि घटना दरभंगा जिले में पड़ता है और 4 बजे शाम में तिलमेश्वर ओपो प्रभारी को सूचना दी, तो ओपी प्रभारी नवाज पढ़ने की जानकारी मिली. कोई भी पुलिस पदाधिकारी या चौकिदार घटना स्थल पर नही पहुंचे, अंत में शव को टेंपो से लेकर कुशेश्वरस्थान के लिए निकले, तो रास्ते में जब धवोलिया पहुंचे यानी कि कुशेश्वरस्थान थाना से लगभग दो किलोमीटर दूरी पर मध्य विद्यालय धवोलिया पर आकर चलकर शव को थाने पर ले जाने से मना कर दिया. शव को धवोलिया विद्यालय पर ही रखे थे. कोई साधन नहीं मिलने से मृतक के परिजन शव के साथ बैठे थे.
इधर, सीतामढ़ी के अदौरी गांव में बागमती नदी किनारे से करीब 12 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान पिपराही पुनर्वास निवासी अच्छे लाल साह की पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष जितेंद्र महतो ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया है. ततपश्चात शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतका के पिता द्वारा थाने में युडी केश दर्ज करायी गयी है. मालूम हो कि एक दिन पूर्व रविवार को मृतका नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब गयी थी.जिसकी तलाश ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी.इसी दौरान घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर मृतका का शव बरामद हुआ.
Also Read: Bihar Breaking News Live: आज से पटना- हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू, सभी सीटें फुल
सुपौल और जमुई में दो किशोर डूब गए. मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड में भी नहाने के दौरान एक बच्ची महाने नदी में डूब गई. उधर, गया के फतेहपुर अंतर्गत भटौरा गांव के आहर में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई. दोनों को बचाने गई तीसरी बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया. अरवल के अलग- अलग जगहों पर डूबने से दो बच्चों सहित तीन की मौत हो गई. मालूम हो कि नदी में नहाने जाने के कारण कई तरह की सावधानी बरतने की आवश्यकता है. बच्चों को तैराकी के नियमों का ज्ञान देना जरुरी है. राज्य में कई जगहों पर डूबने की घटनाएं हुई है.
Also Read: बिहारः दरभंगा में अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी से 12.48 लाख के जेवरात लूटे