Bihar News: बिहार नगर निकाय चुनाव परिणाम के लिए रविवार को मतों की गिनती हुई. इसके बाद पटना नगर निगम के वार्ड नं 58 का परिणाम सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहला रिजल्ट इसी वार्ड का आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्वेता कुमारी ने 1603 वोटों से जीत हासिल की हैं. बताया जा रहा है कि श्वेता पटना की मेयर सीता साहू की बहू है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उप चुनाव में इन्होंने 6103 वोट हासिल किया है. इसके बाद अब कहा जा यह रहा है कि नगर निगम में अब सास-बहु की जोड़ी काम करने वाली है. सीता साहू पहले से ही राजधानी पटना की मेयर है.
रविवार 11 जून को पटना नगर निगम व फुलवारी शरीफ, मसौढ़ी और बाढ़ नगर परिषद के एक-एक वार्ड में हुए उप चुनाव की गिनती हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटना में वार्ड नंबर 58 से श्वेता कुमारी विजयी हुई है. बता दें कि पिछले साल के दिसंबर महीने में नगर निकाय का चुनाव हुआ था. इसमें सीता साहू ने मेयर पद के साथ ही वार्ड 58 से चुनाव लड़ा था. इसके बाद उन्होंने मेयर पद पर 18529 वोटों से जीत हासिल की थी. उन्होंने वार्ड 58 का चुनाव भी जीता था. लेकिन, मेयर बनने की वजह से उन्हें वार्ड 58 से पार्षद का पद छोड़ना पड़ा था.
वहीं, अब बताया जा रहा है कि सीता साहू की बहू ने इस सीट पर जीत हासिल की है. मालूम हो कि बिहार नगर निकाय चुनाव परिणाम के लिए रविवार को मतों की गिनती हुई है. इसके बाद श्वेता कुमारी के जीत की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इन्होंने 1603 वोटों से जीत हासिल की है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार: दरभंगा में मिट्टी के नीचे से युवक का शव बरामद, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस