18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: वशिष्ठ बाबू के बिहार में मैथ या साइंस नहीं, इस सब्जेक्ट का क्रेज, इस साल 1.03 लाख से अधिक छात्र बढ़े

Bihar News: देश-दुनिया में गणित के फॉर्मूले का लोहा मनवाने वाले डा. वशिष्ठ नारायण सिंह उर्फ वशिष्ठ बाबू ( Great mathematician Vashishtha Babu) के राज्य बिहार (Bihar) में मैथ या साइंस (Science) नहीं बल्कि छात्रों का इंटरेस्ट किसी और विषय में है. ये हम नहीं बल्कि बिहार बोर्ड इटंर परीक्षा से निकले आंकड़े बता रहे हैं.

Bihar News: देश-दुनिया में गणित के फॉर्मूले का लोहा मनवाने वाले डा. वशिष्ठ नारायण सिंह उर्फ वशिष्ठ बाबू ( Great mathematician Vashishtha Babu) के राज्य बिहार (Bihar) में मैथ या साइंस (Science) नहीं बल्कि छात्रों का इंटरेस्ट किसी और विषय में है. ये हम नहीं बल्कि बिहार बोर्ड इटंर परीक्षा से निकले आंकड़े बता रहे हैं. बिहार में हिस्ट्री यानि इतिहास विषय पढ़ने का क्रेज बढ़ गया है.

इस बार बिहार में हिस्ट्री पढ़ने वाले एक लाख से अधिक छात्र बढ़ गये हैं. इंटर (Bihar Board Intermediate 2021) के सभी विषयों में सबसे अधिक हिस्ट्री पढ़ा जाने वाला सब्जेक्ट बन गया है. इस बार सबसे अधिक हिस्ट्री में 6,05,311 लोगों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था. यह संख्या पिछले साल से 1.03 लाख से अधिक है.

इंटर 2020 की परीक्षा में हिस्ट्री में 5,01,607 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. वहीं, हिस्ट्री के बाद भूगोल पढ़ने वाले छात्रों की संख्या अधिक है. पिछले साल की तुलना में इस बार भूगोल में 85,426 परीक्षार्थी बढ़ गये हैं. तीसरे नंबर पर पॉलिटिकल साइंस में 66,363 परीक्षार्थियों की वृद्धि हुई है. ओवर ऑल सब्जेक्ट में बायोलॉजी पढ़ने का क्रेज चौथे नंबर पर है. इस बार बायोलॉजी पढ़ने वालों की संख्या में 65,272 स्टूडेंट्स की वृद्धि हुई है.

इस साल इंटर बोर्ड परीक्षा 38 जिलों के 1,473 केंद्र पर आयोजित हो रहा है. इसमें 13,50,233 परीक्षार्थियों के विश्लेषण में यह तथ्य निकल कर सामने आया है. इनमें 7,03,693 छात्र जबकि 6,46,540 छात्राएं हैं. बिहार के परीक्षार्थियों में साइंस में अभी बायोलॉजी का क्रेज बढ़ गया है, वहीं, गणित का क्रेज भी थोड़ा बरकरार है. यही नहीं, भाषा विषय में अंग्रेजी में रुचि रखने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है. आर्ट्स में इतिहास सर्वाधिक पसंदीदा विषय बना हुआ है.

साइंस में बायोलॉजी पढ़ने वालों की संख्या पिछले साल से अधिक

इस बार कुल परीक्षार्थियों में से विज्ञान संकाय में बायोलॉजी पढ़ने वालों की संख्या बढ़ गयी है. इस बार 3,13,970 परीक्षार्थियों ने बायोलॉजी विषय की परीक्षा देने के लिए फॉर्म भरा था. वहीं, इंटर परीक्षा 2020 में बायोलॉजी में 2,48,698 परीक्षार्थी थे. इस बार बायोलॉजी पढ़ने वालों की संख्या 65,272 बढ़ गयी है.

वहीं, कुल परीक्षार्थियों में से विज्ञान व कला संकाय को मिला कर गणित में 4,49,364 परीक्षार्थियों ने इस बार फॉर्म भरा था. जबकि इंटर 2020 में गणित के लिए 4,13,023 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा था. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार गणित विषय में 36,341 परीक्षार्थी बढ़ गये हैं. पिछले साल की तुलना करें तो बायोलॉजी पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या तेजी से बढ़ी है. इसके साथ ही इस वर्ष के फिजिक्स में 5,44,568 व केमिस्ट्री में 5,45,495 लोगों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था.

2021 में 1,03,704 स्टूडेंट्स बढ़ गये हिस्ट्री पढ़ने वाले

इसके अलावा कला विषय में सबसे अधिक हिस्ट्री में 6,05,311 लोगों ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था. वहीं, हिस्ट्री में इस बार एक लाख से अधिक परीक्षार्थी बढ़ गये. इंटर 2020 की परीक्षा में हिस्ट्री में 5,01,607 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. इस बार हिस्ट्री पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में 1,03,704 वृद्धि हुई है. इसके बाद भूगोल के लिए 4,17,990 परीक्षार्थियों व पॉलिटिकल साइंस के लिए 3,67,925 व इकोनॉमिक्स के लिए 1,13,609 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था.

इंटर 2020 परीक्षा में भूगोल के लिए 3,32,564 परीक्षार्थी व पॉलिटिकल साइंस के लिए 3,01,562 व इकोनॉमिकस के लिए 96,321 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. इस कला संकाय के सभी विषयों में स्टूडेंट्स की संख्या काफी बढ़ गयी है. वहीं, वोकेशनल कोर्स में इस बार करीब एक हजार से अधिक स्टूडेंट्स बढ़े हैं. 2020 के इंटर परीक्षा में वोकेशन कोर्स के लिए मात्र 569 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन दिया था. वहीं, इस बार 1515 परीक्षार्थियों ने वोकेशनल कोर्स के लिए आवेदन दिया था.

इनपुट: अनुराग प्रधान

Also Read: सरस्वती पूजा में रहेगी असामाजिक तत्वों पर
बिहार पुलिस की विशेष नजर, डीजे और अश्लील गानों पर रोक

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें