25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद मोहन ही नहीं, जंगल राज में इन पांच लोगों के नाम से भी कांपता था बिहार, पढ़िये बाहुबलियों की अनोखी कहानी

Bihar News: आनंद मोहन को जेल से रिहा कर दिया गया है. इसके बाद बिहार में राजनीति गरमाई हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी साफ तौर पर कह दिया है कि आनंद मोहन की रिहाई कानून के तहत की गई है.

Bihar News: आनंद मोहन को जेल से रिहा कर दिया गया है. इसके बाद बिहार में राजनीति गरमाई हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी साफ तौर पर कह दिया है कि आनंद मोहन की रिहाई कानून के तहत की गई है. सीएम का कहना है कि उनकी रिहाई सही तरीके से हुई है. हंगामा क्यों हो रहा है. इधर आनंद मोहन की रिहाई के बाद बिहार के पांच बाहुबली की भी चर्चा तेज हो गई है. यह बाहुबली 1990 से लेकर 2005 तक काफी पावरफुल हुआ करते थे.

मोहम्मद शहाबुद्दीन को किया था हिस्ट्रीशीटर घोषित

इनमें से एक नाम शहाबुद्दीन का है. कहा जाता है कि नब्बे का दशक बिहार में अपराध का बोलबाला था. आम लोग अपने घरों से निकलने से भी डरते थे. लूटपाट, मारपीट, झगड़ा, अपहरण, रंगदारी, हत्या जैसी घटनाएं आम हुआ करती थी. लालू प्रसाद यादव के करीबी कहे जाने वाले मोहम्मद शहाबुद्दीन को हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया गया था. बताया जाता है कि अपराधों की लिस्ट बढ़ने लगी तो शहाबुद्दीन ने राजनीति का दामन थामने का मन बनाया था. 1985 के चुनाव में जिरदोही सीट से शहाबुद्दीन ने निर्दलीय चुनाव लड़ जीत हासिल की थी. इसके बाद 1999 में बिहार के वामपंथी नेता छोटे शुक्ला के अपहरण और हत्या का आरोप इनपर लगा और शहाबुद्दीन को उम्र कैद की सजा सुनाई गई. 2004 में दुकानदार चंदा बाबू के तीन बेटों गिरीश, सतीश और राजीव का अपहरण कर इनकी तेजाब डालकर हत्या कर दी गई. इस डबल मर्डर केस के आरोप भी शहाबुद्दीन पर लगा.

आनंद मोहन पर डीएम की हत्या का आरोप

JDU के पूर्व MP आनंद मोहन पर डीएम की हत्या का आरोप है. डीएम जी. कृष्णैया की हत्या कराने का आनंद मोहन पर आरोप है. आपको बता दें कि डीएम जी कृष्णैया के साथ सरकारी गनर भी थे. इसके बाद भी भीड़ ने डीएम को पीटना शुरू कर दिया था. आरोप है कि आनंद मोहन के उकसाने पर डीएम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिलहाल, आनंद मोहन को रिहा कर दिया गया है.

Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से सीधे करें डाउनलोड
पिता ने कर ली थी आत्महत्या

बिहार के बाहुबली सूरजभान सिंह के बारे में कहा जाता है कि जब उन्होंने अपराध की दुनिया में कदम रखा तो उनके पिता ने आत्महत्या कर ली. इनपर हत्या, अपहरण जैसे आरोप है. फिलहाल यह जेल में बंद है. बाहुबली अनंत सिंह पर हत्या, अपहरण जैसे संगीन आरोप है. इनपर 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. फिलहाल, यह भी जेल में है. आपको बता दें कि पप्पू यादव का नाम भी बिहार के बाहुबली में प्रमुखता से लिया जाता है. इनके खिलाफ कई मामले दर्ज है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें