15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बारातियों से भरी पिकअप पलटी, दूल्हे के भांजे की मौत, बच्चे-महिलाएं सहित कई लोग जख्मी

Bihar News: बिहार के अरवल जिले में बारातियों से भरी पिकअप एक गड्ढे में पलट गई. घटना बुधवार सुबह की है. हादसे के समय पिकअप गाड़ी में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे. इस सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मासूम दूल्हे का भांजा था.

Bihar News: बिहार के अरवल जिले में बारातियों से भरी पिकअप एक गड्ढे में पलट गई. घटना बुधवार सुबह की है. हादसे के समय पिकअप गाड़ी में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे. इस सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मासूम दूल्हे का भांजा था. सड़क हादसे में बच्चे और महिलाएं सहित कई बाराती जख्मी है. जानकारी के अनुसार सभी लोग औरंगाबाद जिले के देवकुंड सूर्य मंदिर में शादी हो जाने के बाद वापस घर लौट रहे थे.

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

इस सड़क हादसे में करीब 14 लोग घायल बताए जा रहे है. घटना जिले के करपी प्रखंड में एसएच-68 की है. जहां शादी समारोह से लौटने के दौरान कई लोग हादसे का शिकार हो गए. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. घायलों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल है. बता दें कि स्थानीय लोगों ने डायल 112 के जरिए पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा: भागलपुर पहुंचे 7 शव तो मचा कोहराम, बेटे की लाश देखकर बेहोश हो गयी मां
शादी से लौटते समय बाराती हुए हादसे के शिकार

मृतक में एक पांच वर्षीय सूरज कुमार शामिल है. बताया जा है कि यह दूल्हे का भांजा था. औरंगाबाद में राज किशोर पासवान की शादी थी. शादी से लौटते समय चैनपुर मोड़ के पास यह हादसे का शिकार हो गए. जानकारी के अनुसार सभी लोग अरवल के कुर्था प्रखंड के कोरमोरिया गांव के रहने वाले थे. पिकअप पर दो दर्जन बाराती सवार थे. इनमें से कई लोग चोटिल हुए है. घटना के सूचना पर मृतकों और घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे है.

Also Read: बिहार: लीची के विवाद में किशोर की पीटकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने एनएच- 22 पर काटा बवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें