Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज स्थित गंगा घाट पर अपने माता- पिता के साथ गंगा जल भरने आई युवती लापता हो गई. इस घटना ने सभी ने हैरान कर दिया है. मोतिहारी के मझौलिया से माता-पिता के साथ 12 के जत्थे में आयी थी कांवरिया युवती गायब हो गई. नमामि गंगे घाट पर प्रेमी युगल का मामला सामने आया है. मोतिहारी से माता-पिता के साथ युवती गंगा किनारे से जल भरने के दौरान लापता हो गयी. गंगा किनारे बैठकर युवती की मां रोने लगी. घटना के बाद कई कांवरिया सहित आसपास के दुकानदारी इकट्टा हो गया. लाख समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन, वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुआ. परिजनों ने गंगा किनारे आसपास कई जगह खोजा. लेकिन, युवती का कहीं कोई पता नहीं चला. युवती बीए पार्ट टू की छात्रा है. साथ आये कांवरिया ने युवती के माता-पिता को ढांढस बंधाया. गंगा जल भरकर बाबा धाम जाने की बात कही. लेकिन, माता-पिता ने इनकार कर दिया.
इस घटना के लगभग 45 मिनट के बाद अचानक एक अनजान नंबर से लड़की के पिता के मोबाइल पर फोन आया. युवती के पिता ने फोन उठाया. बेटी की आवाज आयी. इसके बाद बेटी ने अपने पिता से कहा कि ‘पापा आपलोग देवघर चले जाइये, मैं किसी और के संग बाबाधाम जा रही हूं. मेरी चिंता मत कीजिएगा.’ युवती के पिता ने पूछा कौन है वह और कहां हो तुम. फिर युवती ‘हंसकर बोली, वह मेरी जिंदगी है, मैं उसी के साथ रहूंगी.’ यह कह कर युवती ने फोन काट दिया.
Also Read: बिहार: युवक की हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में बंदकर फेंका, झाड़ी में मिली लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस
गंगा घाट पर फिर बेटी को मोबाइल लगाने पर स्विच ऑफ हो गया. माता-पिता समझ गये, बेटी प्रेमी संग फरार हो गयी है. लड़की के माता-पिता ने तुरंत इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी. परिजन ने बाबा की इच्छा पर सब कुछ छोड़ दिया. पैदल बाबाधाम ना जाकर परिजन वाहन से देवघर रवाना हो गये.
इधर, राजधानी पटना में महिला की हत्या की घटना सामने आई है. दहेज प्रताड़ना में विवाहिता रिशु कुमारी की हत्या का मामला सामने आया है. घटना गर्दनीबाग थाने के रामलखन महतो स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 109 की है. मृत महिला के भाई गौतम कुमार यादव ने बहन की हत्या का आरोप पति सन्नी कुमार यादव समेत ससुराल के छह लोगों पर लगाया है. इस संबंध में भाई ने गर्दनीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पांच सितंबर को रिशु कुमारी की दहेज प्रताड़ना में हत्या करने का मामला आया है. उसके भाई के बयान पर पति सन्नी कुमार यादव, ससुर भीम यादव, सास गीता देवी, महिला मित्र शिल्पी कुमारी सिंह, ननद एकता और शिल्पा कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. मृत महिला के भाई ने बताया कि मंगलवार को बहन के देवर अक्षय ने फोन कर बताया कि रिशु की मौत हो गयी है, जिसके बाद जब मैं बहन की ससुराल गया, तो देखा कि उसकी लाश बरामदे में पड़ी है. रिशु का 17 दिन का मासूम बच्चा है.
Also Read: बिहार के भागलपुर में डेंगू से एक और मौत, कई मरीजों की हालत गंभीर, पटना में भी तेजी से पसर रही बीमारी..
भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि बहनोई सन्नी का पटना में ही 70 फुट इलाका स्थित अपने कार्यालय के पास ही एक महिला के साथ अवैध संबंध है. इस वजह से वह मेरी बहन को मारता था. यही नहीं, बार-बार मेरी बहन को मायके से कैश व जेवर लाने का दबाव सास, ससुर और ननद द्वारा बनाया जा रहा था. 2018 में शादी के समय बहन को चढ़ाये गये सारे गहने उसकी ननद ने ले लिये. प्राथमिकी के अनुसार मृत महिला मूल रूप से खगड़िया जिले के अलौली थाने के अलौली गांव की निवासी थी. 2018 में खगड़िया के ही मानसी थाने के चुक्ती गांव के सन्नी कुमार यादव के साथ रिशु की शादी हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद ससुराल वाले पटना में शिफ्ट हो गये थे.