22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में करोड़ों की लागत से बनेगी ऑटोमेटेड पार्किंग, 100 से अधिक वाहन होंगे पार्क, इन इलाके के लोगों को फायदा

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में करोड़ों की लागत से ऑटोमेटेड पार्किंग बनेगी. इससे कई लोगों को फायदा पहुंचेगा. 100 से अधिक वाहन पार्क हो सकेंगे. मालूम हो कि सही स्थान पर गाड़ियों को पार्क करना बेहद जरुरी होता है.

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में करोड़ों की लागत से ऑटोमेटेड पार्किंग का निर्माण होगा. इससे कई लोगों को फायदा पहुंचेगा. सौ से अधिक वाहनों को पार्क करने में आसानी होगी. बताया जाता है कि यहां 150 चार पहिया वाहनोंं को पार्क करने की व्यवस्था की जाएगी. पटना स्मार्ट सिटी (पीएससी) के तहत जल्द ही जी प्लस पांच ऑटोमेटेड मल्टी लेवल कार पार्किंग बनाकर तैयार की जायेगी. पार्किंग मौर्यालोक कॉम्पलेक्स और तारामंडल के समीप बुद्ध मार्ग किनारे स्थित मंदिर और मजार के बीच की खाली जगह पर बनायी जायेगी. पीएससी के अधिकारी के मुताबिक पार्किंग की बिल्डिंग में सभी छह मंजिलों को मिलाकर करीब 150 चार पहिया वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था होगी. इसकी कुल लागत 28.9 करोड़ है. एजेंसी को नौ महीने में कार्य पूरा करना है. इस निर्माण का काम एचपी राज्यगुरु नामक एजेंसी को करना है. कार्य को शुरू करने के लिए वर्क आर्डर भी जारी किया जा चुका है.


एप पर उपलब्ध होगी पार्किंग संबंधित जानकारी

ऑटोमेटेड मल्टी लेवल कार पार्किंग पूरी तरह से इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) पर बेस्ड होगा. पार्किंग संबंधित हर जानकारी एप पर उपलब्ध की जाएगी. जिसे एजेंसी को ही डेवलप करना है. पार्किंग में जगह होने पर बुकिंग इस एप के माध्यम से की जा सकेगी. पार्किंग भवन के कौन सी मंजिल पर जगह है और कौन सी मंजिल पर नहीं इसकी जानकारी भी एप पर दिखेगी. एप पर पार्किंग वर्चुअल बॉक्स की तरह दिखेगा.

Also Read: बिहार: छठ के मौके पर दिल्ली से मोतिहारी के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन, 10 ट्रेनों की सौगात, देखें शेड्यूल
मल्टी लेवल पार्किंग बनने से लोगों को मिलगी राहत

वर्तमान में मौर्यालोक कॉम्पलेक्स में करीब 300 दुकानें हैं. इसके साथ ही पटना नगर निगम सहित कई विभागों के कार्यालय और बैंक मौजूद हैं. यहां एक मल्टी लेवल पार्किंग बन जाने के बाद इन सबको काफी राहत हो जायेगी. इसके अलावा पार्किंग के बनने से बुद्ध मार्ग, इस्कॉन मंदिर, आयकर गोलंबर, पटना म्यूजियम, डाकबंगला, फ्रेजर रोड, मौर्यलोक आने वाले लोगों को राहत हो जायेगी. पार्किंग की इस नई व्यवस्था से अन्य लोगों को भी फायदा मिलेगा ऐसे लोगों को काफी फायदा होगा जो किसी काम से इधर आते- जाते हैं.

Also Read: बिहार: स्कूल में बाल दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन, खेल गतिविधियों से लेकर मनोरंजन गीत का हुआ आयोजन
लोगों को गाड़ी पार्क करने में होगी आसानी

आपको बता दें कि गाड़ियों के एलिमेंट को प्रोटेक्ट करने के लिए बेसमेंट में गाड़ी की पार्किंग की जाती है. कहा जाता है कि गाड़ी के एलिमेंट को सुरक्षित करने के लिए इसे बेसमेंट में पार्क करना चाहिए. गाड़ियों के पार्किंग के लिए एक सुरक्षित स्थान का होना बेहद जरुरी होता है.वहीं, ऑटोमेटेड पार्किंग के बारे में बताया जाता है कि इसमें गाड़ियों को एक निश्चित जगह पर पार्क करना होता है. इसके बाद पार्किंग में लगा सिस्टम का नियंत्रण गाड़ी पर होता है. इस नई टेक्नोजी की मदद से खाली जगह पर कार की पार्किंग की जाती है. यह सिस्टम आधिनुक है और इससे लोगों को काफी आसानी होगी. इसमें गाड़ी खुद ही पार्क हो जाती है.

Also Read: बिहार के वीरेंद्र ने जीता स्वर्ण पदक, नकद पुरस्कार सहित नौकरी, जानिए कैसे तोड़ा नेशनल रिकोर्ड
सही स्थान पर गाड़ियों को पार्क करना जरूरी

ऑटोमेटेड सिस्टम एक नया सिस्टम है. गौरतलब है कि एक सही स्थान पर गाड़ी को पार्क करना बेहद जरूरी होता है. वहीं, राजधानी पटना में इधर- उधर गाड़ी को पार्क करने पर चलान भी कटता है. ट्रैफिक पुलिस की तीसरी नजर अवैध पार्किंग पर है. 28 अगस्त से सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे उन गाड़ियों पर भी नजर रख रहे है, जो अवैध रुप से पार्किंग कर रही है. यातायात पुलिस ने पहले ही इसको लेकर लोगों को अलर्ट किया था. गाड़ियों की सही से पार्किंग हो सकें. इसके लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा और यह पार्किंग स्थल अपने अप में काफी खास होने वाला है.

Also Read: बिहार के इस गांव में दिवाली पर होता है खास आयोजन, जलेंगे लाखों दीपक, दूर- दूर से दीपोत्सव देखने आते है लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें