28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से गायब हुई थी नाबालिग लड़की, अब 4 साल बाद पास में मिला 2 साल का बच्चा, जानिए मामला..

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, यहां पुलिस ने चार साल पहले गायब हुई नाबालिग लड़की को बरामद किया है. कदम कुंआ थाने की पुलिस ने लड़की को बरामद किया है.

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, यहां पुलिस ने चार साल पहले गायब हुई नाबालिग लड़की को बरामद किया है. कदम कुंआ थाने की पुलिस ने लड़की को बरामद किया है. बता दें कि मंदिरी इलाके में स्थित एक किराए के मकान से लड़की पुलिस को मिली है. यह कदमकुआं थाना क्षेत्र की रहने वाली है. महिला पुलिस पदाधिकारी ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि साल 2018 में नाबालिग प्रेम प्रसंग में फरार हो गई थी. वहीं, अब बरामदगी के बाद पुलिस लड़की को न्यायालय भेजने की तैयारी में जुट गई है.

2018 में प्रेम प्रसंग में घर से फरार

महिला पुलिस पदाधिकारी के अनुसार लड़की 2018 में प्रेम प्रसंग में घर से फरार हो गई थी. चार साल बाद इसकी बरामदगी हुई है. बता दें कि लड़की ने प्रेम के चक्कर में पड़कर मिठाई दुकान में काम करने वाले नवीन यादव के साथ घर से भागकर शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों मंदिरी इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे. जानकारी के अनुसार लड़की ने जिसके साथ शादी की वह पहले से शादीशुदा था. पहली पत्नी से उसके तीन बच्चे है.

Also Read: अजय देवगन भी भोजपुरी सिनेमा में कर चुके काम, मनोज तिवारी के साथ फाइट देख फैंस की निकल गयी थी सीटी
प्रेम के झांसे में लेकर की शादी

बताया जा रहा है कि डेढ़ साल पहले युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया था. वहीं, नवीन यादव जहानाबाद के कड़ौना का रहना वाला है. इसने नाबालिक को प्रेम के जरिए झांसे में लिया. फिलहाल, युवती की उम्र 20 साल है. युवती का पति फिलहाल फरार है. वह युवती को छोड़कर फरार हो गया था. इसके बाद लड़की बच्ची सहित अकेले ही जीवन यापन कर रही थी.

Also Read: Bihar Train Live Status: गोमतीनगर- छपरा कचहरी मेल एक्सप्रेस 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक निरस्त, देखें अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें