Graduation Admission In Bihar: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में दाखिले को लेकर कैलेंडर जारी किया गया है. प्रथम सेमेस्टर में दाखिले का कैलेंडर जारी हुआ है. यह कोर्स सीबीसीएस यानि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम पर आधारित होगा. सोमवार को जारी किए गए इस नामांकन कैलेंडर में जानकारी दी गई है कि नौ जून से दो जुलाई कर नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. बता दें कि नामांकन के लिए कालेजों को विशेष तैयारी करनी होगी. क्योंकि, रविवार और दूसरे अवकाश के दौरान भी कालेज खुला रहेगा. इससे छात्रों को नामांकन में आसानी होगी.
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में जून में किसी भी प्रकार का कोई अवकाश नहीं रहेगा. फिलहाल, आवेदन की प्रक्रिया जारी है. छात्र सात जून तक विश्वविद्यालय की आधिकारीक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है. दाखिले के लिए इच्छुक छात्र https://admission.ppuponline.in/ पर आवेदन करें. फिलहाल, 51 हजार 46 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करवा लिया है. इसके साथ ही 42 हजार दो सौ 71 छात्रों ने आवेदन शुल्क भी जमा कर दिया है.
Also Read: बिहार: 2000 का नोट लपेट सड़क पर निकला उर्फी जावेद का फैन, जानें फिर क्या हुआ
2023-2027 के इस सत्र में लगभग एक लाख 20 हजार सीटों पर नामांकन होने जा रहा है. नौ जून को इसके लिए मेधा सूची जारी की जाएगी. तीन चरणों में कट ऑफ की सूची निकलेगी. जिसके आधार पर ही नामांकन होगा. दूसरी मेधा सूची 19 जून को जारी होगी. इसके लिए नामांकन 25 जून तक होगा. वहीं, तीसरी सूची 27 जून को जारी होगी. इसके लिए दो जुलाई तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. वहीं, चार जुलाई से कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा. बता दें कि अगर सीटें खाली रहती हैं, तो स्पॉट राउंड की तिथि को भी जारी किया जाएगा.
Published By: Sakshi Shiva