Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले के चंपानगर थाना क्षेत्र में स्थित फटहा गांव में एक अठारह वर्षीय लड़की ने खुदकुशी कर ली है. मृतका की पहचान सोनी कुमारी के रूप में की गई है. मृतका के परिजनों का कहना है कि पढ़ाई के लिए डांट लगाने के बाद उसने आत्महत्या कर ली है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने लड़की के शव को मेडिकल कालेज भेजा है.
स्थानीय थाने की पुलिस ने घटना की जानकारी दी है. पुलिस ने बताया है कि फटहा गांव में 18 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस के गांव पहुंचने के बाद युवती का शव बरामदे पर पड़ा हुआ था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी है कि पढ़ाई के लिए डांट लगाने के बाद लड़की ने आत्महत्या की है. युवती को माता-पिता ने पढ़ाई करने के लिए फटकार लगाई थी. लड़की के आत्महत्या की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की भीड़ मृतका के घर पर जुट गई.
Also Read: बिहार: प्रेमी के साथ भागकर लड़की ने की शादी, फिर मायके से निकली अर्थी, जानें पूरी कहानी
स्थानीय लोग इस घटना से आश्चर्यचकित है कि कोई इतनी छोटी सी बात पर इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकता है. फिलहाल, मृतका के परिजनों ने पुलिस को बयान दिया है. इसी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल, कहा जा रहा है कि लड़की को पढ़ाई के लिए डांटना उसके माता-पिता के लिए भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि लड़की के घर वाले उसके पढ़ाई को लेकर काफी परेशान और उसे डांट लगा दिया. इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली.