Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भरपूरा गांव के पास सड़क हादसे में दो भाई की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यह दोनों भाई समस्तीपुर स्टेशन से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पकड़कर दिल्ली जाने वाले थे. लेकिन, रास्ते में यह सड़क हादसे का शिकार हो गए. दोनों भाई बाइक पर सवार थे. इसी दौरान भरपुरा गांव के पास समस्तीपुर से आ रही पिकअप ने सामने से इन्हें टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही दोनों भाईयों की मौत हो गई.
मृतक की पहचान विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड 10 निवासी रामविलास यादव के पुत्र गोलू कुमार(31) और चंदन कुमार(27) के रूप में हुई है. मृतक गोलू की शादी तीन मई को हुई थी. इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय ने मृतक के शवों को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. इस कारण आने -जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ को घटनास्थल के निकट जाम कर यातायात बाधित कर दिया.
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. दोनों सहोदर भाई की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया है. मृतक की माता निर्मला देवी, मृत गोलू कुमार यादव की पत्नी अमृता देवी, मृत चंदन कुमार की पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि मृतक तीन भाई एक बहन था. बड़ा भाई घर पर ही रहता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि घटना में संलिप्त दोनों गाड़ी जब्त कर मामले की जांच की जा रही है.
Also Read: बिहार: जमुई में दो भीषण सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, एक महिला समेत तीन युवकों की गयी जान