17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहटा में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंदा, दो की मौत

Road Accident in Patna बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को बिहटा-मनेर एनएच 30 मुख्य मार्ग के गोखुलपुर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने तीन युवकों को रौंद डाला. जिसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Road Accident in Patna बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को बिहटा-मनेर एनएच 30 मुख्य मार्ग के गोखुलपुर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने तीन युवकों को रौंद डाला. जिसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए पटना रेफर कर दिया.

मृतक युवक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के मीराचक मोहल्ला निवासी कमलेश महतो का पुत्र अंकित कुमार, जबकि दूसरे मृतक की पहचान मनेर निवासी रामकेवल पंडित का पुत्र अमित उर्फ संजीत कुमार एवं घायल मीरा चक निवासी कमलेश शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शव को कब्जे में लेकर थाना ले आए. साथ ही ग्रामीणों के सहयोग से भाग रहे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि, ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मनेर निवासी सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद एवं मनेर निवासी वार्ड पार्षद अनमोम बजाज मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें संतावना दिया और हरसंभव मदद करने की बात कही. थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि गोखुलपुर गांव के पास ट्रक और बाइक की टक्कर हुई. जिसकी सूचना मिलने के बाद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा. जहां दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी था. जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया.

थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल फरार ड्राइवर की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है. साथ ही दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: Bihar News: मुंगेर में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें