29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर बैंकिंग कॉलेजियम का उद्योग मंत्री ने किया उद्घाटन, कहा- मिलकर काम करने पर शीर्ष पर पहुंचेगा बिहार

पटना. प्रभात खबर की ओर से बैंकिंग कॉलेजियम का आयोजन किया गया. उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार, बैंक और उद्यमी मिलकर काम करें तो बिहार देश के शीर्ष पांच राज्यों में पहुंच सकता है.

पटना. प्रभात खबर की ओर से आयोजित बैंकिंग कॉलेजियम का दीप जलाकर उद्याेग मंत्री समीर कुमार महासेठ व अन्य अतिथियों ने उद्घाटन किया. इस दौरान उद्याेग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि सरकार, बैंक और उद्यमी मिलकर काम करें तो बिहार देश के शीर्ष पांच राज्यों में पहुंच सकता है. सरकार इसके लिए पॉलिसी बनाकर काम कर रही है. जब तक इस मुकाम को हासिल नहीं कर लेते, मैं चैन से नहीं बैठने वाला हूं. पिछले कुछ महीनों में बैंकों का भी सकारात्मक रुख रहा है. बैंक उद्यमियों को लोन देने के लिए आगे आ रहे हैं. इस कारण से राज्य के साख-जमा अनुपात में भी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इससे काम नहीं चलने वाला है. बैंक को और प्रोएक्टिव होकर काम करना होगा. सोमवार को उद्योग मंत्री प्रभात खबर की ओर से आयोजित द्वितीय बैंकिंग कॉलेजियम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एसबीआइ की तरह बैंकों की एक डेडिकेटेड एमएसएमइ शाखा होनी चाहिए, जहां जाकर उद्यमी अपनी समस्याएं और बात रख सकें. प्रभात खबर की ओर से इस खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

‘मुख्यमंत्री का फोकस रोजी और रोजगार’

उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद के फोकस में रोजी और रोजगार है. उद्योग विभाग इस रणनीति पर काम कर रहा है. अधिक से अधिक लोगों को रोजी-रोजगार देने वाले उद्योग में कहां समस्या आ रही है,उसे खोजने की जरूरत है. इसके लिए राज्य के छोटे-बड़े सभी कारोबारियों को आगे आना होगा. सरकार उद्यमियों को हर संभव मदद को तैयार है. वहीं, कोलेकियम में प्रभात खबर के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके दत्ता ने कहा कि बैंक विकास का एक मजबूत स्तंभ है. कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के राज्य संपादक अजय कुमार ने किया. मौके पर एसबीआइ के महाप्रबंधक प्रभाष बोस, सिडबी के प्रदीप कुमार झा, यूबीआइ के राजेश कुमार, एमएसएमइ निदेशक प्रदीप कुमार, बीआइए के प्रेसिडेंट केपीएस केशरी,पूर्वप्रेसिडेंट रामलाल खेतान और संजय गोयनका, चैंबर ऑफ कॉमर्स के निवर्तमान प्रेसिडेंट पीके अग्रवाल और नव निर्वाचित प्रेसिडेंट सुभाष पटवारी आदि उपस्थित थे.

Also Read: बिहार: डेंगू के मिले 100 से अधिक नए मरीज, लोगों की बढ़ी चिंता, जानें किन शहरों में बीमारी का प्रकोप अधिक
बिहार में एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री में काफी संभावनाएं- समीर महासेठ

प्रभात खबर की ओर से आयोजित बैंकिंग कॉलेजियम कार्यक्रम में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार में एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री में काफी संभावनाएं हैं. इसको देखते हुए चौथे कृषि रोडमैप में 1.63 लाख करोड़ की योजना बनायी गयी है. इसके लक्ष्यों को अगले तीन साल में हासिल करना है और इस दिशा में राज्य सरकार काम भी कर रही है. इसके लिए कृषि विशेषज्ञ डॉ मंगला राय की सेवा ली जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए 12 विभागों को जिम्मेदारी दी है. पूरे देश में बैंकों को जितना नॉन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) है, उससे काफी कम एनपीए बिहार में है. बिहार के लोगों में लाज और लिहाज दोनों है. इसके साथ-साथ समाज का भी भय है. यदि किसी के यहां बैंक का नोटिस आ जाये, तो लोग चिंतित हो जाते हैं, जबकि दूसरे राज्यों में ऐसी स्थिति नहीं है

Also Read: बिहार: पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन का एलान, दानापुर- बेंगलुरु के बीच स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी अवधि, पढ़े डिटेल
‘जेड सर्टिफिकेशन में देश में शीर्ष स्थान पर बिहार’

उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार जेड सर्टिफिकेशन में देश में शीर्ष स्थान पर है. केंद्रीय एमएसएमइ ने इस संदर्भ में रैंकिंग जारी की है. रैंकिंग में बिहार की 3171 इकाइयों को जेड सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है. ये वे इकाइयां हैं, जिनके उत्पाद पर्यावरण के हिसाब से सबसे अधिक गुणवत्तापूर्ण हैं. निर्यात की कसौटियों पर खरे भी हैं. सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली बिहार की इकाइयों में से 18 इकाइयों को सिल्वर और 15 इकाइयों को गोल्ड सर्टिफिकेशन मिला है. बिहार के सभी जिलों में लैंड बैंक : उद्योग मंत्री ने कहा कि आज राज्य के सभी 38 जिलों में बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकरण के औद्योगिक क्षेत्रों में लैंड बैंक बनाया गया है.औद्योगिक क्षेत्रों में 1400 करोड़ रुपये से इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया है और आगे भी इस दिशा में काम किया जा रहा है. पहले जहां औद्योगिक क्षेत्र में जमीन आवंटन करने में सालों लग जाता था, वह काम अब सप्ताह के भीतर हो रहा है

Also Read: बिहार के अलग- अलग जिलों में डूबने से आठ बच्चों समेत दर्जन से अधिक लोगों की मौत, दो बच्चियों की तलाश जारी
बैंकर्स विकास के पिलर- आरके दत्ता

प्रभात खबर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके दत्ता ने कहा कि बैंकर्स विकास के पिलर होते हैं. जितने भी प्रोजेक्ट होते हैं, उनकी सफलता में बैंकों की प्रमुख भूमिका होती है. बैंकर्स ही बिहार को तरक्की के पथ पर आगे बढ़ा सकते हैं. बिहार में आज बिजली, पानी, जमीन की कमी नहीं है, बस फाइनेंस करने वालों की कमी है, जिसे बैंक पूरा कर सकते हैं. बैंक और उद्योगपति मिल कर बिहार के ग्रोथ को और बढ़ा सकते हैं. बिहार में स्टार्टअप और नये आइडिया की कमी नहीं है, बैंक अगर सपोर्ट करें, तो हम देश के टॉप फाइव राज्यों में आ सकते हैं.

Also Read: बिहार में ‘उतरा’ के बाद अब ‘हथिया नक्षत्र’ में होगी भारी बारिश, जानिए मौसम किस दिन से फिर करवट लेगा..

प्रभात खबर की ओर से आयोजित बिहार के विकास में बैंकिंग की भूमिका को लेकर परिचर्चा का कार्यक्रम काफी सराहनीय है. इससे लोन लेने और देने वाले दोनों ही एक-दूसरे से मुखातिब हुए. यह बातें आयोजित ‘बैंकिंग कॉलेजियम’ कार्यक्रम में उद्योगपतियों व बैंककर्मियों ने कहा. वहीं परिचर्चा में अवियंका एडवरटाइजिंग के प्रोपराइटर वेद प्रकाश, एनपी एडवरटाइजिंग के प्रोपराइटर नलीन कुमार एवं श्यान डिजिटल एजेंसी के प्रवीण कुमार और फिरोज खान ने कहा कि यह सराहनीय कार्य है.

पीके अग्रवाल ने की कार्यक्रम की सराहना

बिहार चैंबर ऑफ कामर्स के प्रेसिडेंट पीके अग्रवाल ने कहा कि प्रभात खबर की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम का सराहनीय है. इसमें शामिल होने से लोगों को कई तरह का आइडिया मिलता है. कई जानकारी जिसे यहां विस्तार से सुनने-समझने का मौका मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें