Bihar Panchayat Chunav 2021: बिहार में गांव की सरकार के चुनाव के लिए तैयारियां जारी हैं. इस बार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में पहली बार ईवीएम (EVM) का प्रयोग होगा. इस बाबत पंचायती राज विभाग (Panchayati raj Department) ने राज्य निर्वाचन आयोग को अपनी सहमति भी दे दी है. इसके लिए ईवीएम खरीद की तैयारी तेज हो गयी है. पंचायती राज विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिस पर नीतीश सरकार की कैबिनेट की स्वीकृति ली जाएगी. मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिलते ही ईवीएम की खरीद होगी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारत इलेक्ट्रॉनिक निगम लिमिटेड, हैदराबाद से ईवीएम खरीद किये जाने की बात कही जा रही है. गौरतलब है कि बिहार ग्राम पंचायत चुनाव की तिथि की घोषणा होली के बाद होने की संभावना है. अब तक की जानकारी के अनुसार बिहार पंचायत चुनाव अपैल के अंतिम संप्ताह में शुरू होंगे और मध्य जून तक पूरे करा लिए जाएंगे.
2016 के हुए पंचायत चुनाव में राज्य में 1 लाख 19 हजार बूथ बनाए गए थे. इस बार बूथ की संख्या बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है, बताया गया कि पंचायत चुनाव के लिए बिहार के सभी मतदान केंद्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन 2 मार्च तक कर दिया जाएगा. इस बार पंचायतों का पुर्नगठन भी होना है. तय हुआ है कि तीन हजार से कम आबादी वालों पंचायतों को दूसरे पंचायत में विलय कर नामकरण किया जाएगा.
बिहार पंचायत चुनाव में छह अलग-अलग पद होते हैं. इसलिए इस चुनाव के लिए मल्टीपोस्ट ईवीएम की जरूरत है. हर पद के लिए अलग-अलग ईवीएम होगी. इस तरह हर बूथ पर छह-छह ईवीएम रखी जाएंगी. एक ईवीएम में 15-16 अभ्यर्थियों के नाम और चुनाव चिह्न रहेंगे. अगर इससे भी अधिक अभ्यर्थी किसी पद के लिए होंगे, तो वहां दूसरे ईवीएम की भी जरूरत पड़ेगी. इसके लिए कुछ ईवीएम को रिजर्व में भी रखा जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, 90 हजार ईवीएम (बैलेट यूनिट) की खरीद होगी.
राज्य निर्वाचन आयोग बिहार ने मुखिया समेत पंचायत चुनाव के सरपंच, पंच और पंचायत समिति सदस्यों के उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिन्ह तय कर दिए हैं. इसमें मुखिया के लिए 29 चुनाव चिन्ह (सिबंल) तय किया है. इनमें मोतियों की माला, ब्लैक बोर्ड, कलम और दवात, ईंट, पुल, बैगन, ब्रश, कैमरा, चिमनी, मोमबत्तियां, कार, गाजर, जग, टेलीविजन, टोकरी, बल्ला, केतली और कैरम बोर्ड समेत अन्य चुनावी चिन्ह शामिल हैं. वहीं सरपंच पद के उम्मीदवारों के लिए 19 और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए कुल 10 सिम्बल निर्धारित किए गए हैं.
Posted By: Utpal kant