25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Chunav: इस बार बिहार के 300 से अधिक मुखिया नहीं ठोक पाएंगे चुनावी ताल, कारण जान लीजिए

Bihar Panchayat Chunav: बिहार में 2021 में पंचायत चुनाव प्रस्तावित है. चुनाव आयोग के साथ-साथ प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी तैयारियां चल रही है. संभावना जतायी जा रही है कि मार्च से मई के बीच पंचायत चुनाव हो. चुनाव से पहले ही ये तय हो गया है कि 300 से अधिक मुखिया फिर से ताल नहीं ठोक पाएंगे.

Bihar Panchayat Chunav: बिहार में 2021 में पंचायत चुनाव प्रस्तावित है. चुनाव आयोग के साथ-साथ प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी तैयारियां चल रही है. संभावना जतायी जा रही है कि मार्च से मई के बीच पंचायत चुनाव हो. चुनाव से पहले ही ये तय हो गया है कि 300 से अधिक मुखिया फिर से ताल नहीं ठोक पाएंगे.

इसका कारण ये कि बिहार में नये नगर पंचायत, नगर परिषद व नगर निगम के गठन की कवायद से पंचायत चुनाव का गणित प्रभावित हो गया है. बिहार सरकार के फैसले से राज्य के कई पंचायतों का भूगोल बदल रहा है. इतना ही नहीं त्रिस्तरीय पंचायतों के 10 हजार से अधिक जनप्रतिनिधियों की छुट्टी तय हो गई है.

मुखिया , सरपंच , पंचायत समिति सदस्य , वार्ड सदस्य , वार्ड पंच का क्षेत्र नगर निकायों में समाहित हो जाएगी. दरअसल, सरकार ने 103 नये नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी दी है. इस कारण दो सौ से अधिक पंचायत नगर पंचायत क्षेत्र में बदल जाएंगे. इसी तरह आठ नए नगर परिषद के सृजन के साथ ही 32 नगर पंचायतों को अपग्रेड कर नगर परिषद बना दिया गया है.

ऐसे में सीधे तौर पर 60 पंचायत नये नगर परिषद क्षेत्र में चले जाएंगे. इसके अलावा 32 नगर पंचायत को अपग्रेड नगर परिषद बनाने के कारण 40 से अधिक पंचायतें नहीं रहेंगी. यही नहीं, पांच नये नगर निगम बनने के कारण भी 20 से 50 पंचायतों का अस्तित्व नहीं रहेगा. इससे करीब 300 से अधिक मुखिया फिर से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

वार्डवार मतदाता सूची 12 जनवरी तक

बिहार पंचायत चुनाव, 2021 को लेकर वार्डवार मतदाता सूची 12 जनवरी तक तैयार हो जाएगी. 13 से 18 जनवरी के बीच प्रारूप मतदाता सूची की छपाई (मुद्रण) व 19 को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. बता दें कि इस बार बिहार पंचायत चुनाव बैलेट पेपर की जगह ईवीएम से होगा.

Also Read: Bihar Panchayat Chunav: बिहार में बैलेट पेपर की जगह EVM से होगा पंचायत चुनाव, इन राज्यों में हो चुका है प्रयोग

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें