17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: जून में राज्य के लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात, छपरा-हाजीपुर फोरलेन के एक छोर का काम होने वाला है पूरा

बिहार के लोगों को जून के महीने में बड़ी सौगात मिलने वाली है. काफी वर्षों से अधर में चल रहे छपरा-हाजीपुर फोरलेन के काम में तेजी आने का असर अब दिखने लगा है. बताया जा रहा है कि इस 66 किमी लंबे इस फोर लेन सड़क के एक छोर का निर्माण कार्य जून तक पूरा हो जाने की उम्मीद जतायी जा रही है.

बिहार के लोगों को जून के महीने में बड़ी सौगात मिलने वाली है. काफी वर्षों से अधर में चल रहे छपरा-हाजीपुर फोरलेन के काम में तेजी आने का असर अब दिखने लगा है. बताया जा रहा है कि इस 66 किमी लंबे इस फोर लेन सड़क के एक छोर का निर्माण कार्य जून तक पूरा हो जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि सोनपुर के बाकरपुर से लेकर दिघवारा के हराजी कल्लू चौक मोड़ तक फोरलेन के एक लेन के पूरा हो जाने की पूरी संभावना है. पीरगंज, पट्टीपुल और आमी आरओबी व कई अन्य जगहों पर तेजी से काम चल रहा है.

पीरगंज से पट्टीपुल तक चल रहा है मिट्टी भराई का काम

पीरगंज से लेकर पट्टीपुल तक मिट्टी भराई का काम जोरों पर चल रहा है एवं कई जगहों पर रोलर भी चलाए जा रहे हैं.वहीं मौजूदा पट्टी पुल के उत्तर बने निर्माणाधीन पुल पर जल्द ही स्लैब चढ़ाए जाएंगे. उसके बाद मिट्टी भराई का काम पूरा होगा. पीरगंज से लेकर पट्टीपुल तक भारी मात्रा में मिट्टी का भंडारण कर उसे दोनों तरफ भरवाया जा रहा है. 17 नंबर रेलवे क्रॉसिंग से लेकर आमी आरओबी के पूर्वी छोर तक व आरओबी के पश्चिमी छोर से लेकर हराजी के कल्लू चौक तक मिट्टी भराई के साथ पैनल लगाने का काम भी आगे बढ़ रहा है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जून के अंत तक फोरलेन का एक तरफ का लेन चालू हो जायेगा.

Also Read: नीतीश कुमार से दूरी.. तेजस्वी से दोस्ती.. चिराग पासवान इफ्तार पार्टी में होंगे शामिल! भाजपा ने साफ कहा ‘ना’
पुलों पर स्लैब चढ़ाने का काम है बाकी

पट्टी पुल के समीप निर्माणाधीन पुल पर स्लैब चढ़ाना है तो वहीं आमी के समीप भी रेलवे की अनुमति से स्लैब चढ़ाए जाएंगे. जानकार बताते हैं कि बस्तीजलाल के समीप प्रस्तावित आरओबी अब नहीं बनाया जाएगा लेकिन उस जगह पर भी ब्रिज बनाने के लिए रेलवे की मंजूरी का इंतजार है.इस रूट पर टेकनिवास के पास आरओबी बनकर तैयार है.मेहिया व विशुनपुर के पास काम पूरा है.आमी आरओबी व पट्टी पुल काम अधूरा है जिसे पूरा करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है.

दिघवारा से सुमेरपट्टी तक खेतों में लगी है फसल

दिघवारा से लेकर सुमेर पट्टी तक एनएच 19 के दक्षिणी छोर पर खेतों में गेहूं की फसल लगी हैं ऐसी स्थिति में निर्माण में बाधा पहुंच रही है. प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ हुई बातचीत में किसानों ने गेहूं की कटाई के बाद जमीन को सुपुर्द कर देने का आश्वासन दिया है.ऐसी स्थिति में गेहूं की कटाई के बाद ही लगभग दो से तीन किलोमीटर दूरी वाली इस जगह पर काम शुरू हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें