22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुंगेर में ड्यूटी पर जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में अपराधियों ने ऑफिस जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस हत्या की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है. रविवार की सुबह अपराधियों ने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है.

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में रविवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. यह पूरी घटना पूरबसराय ओपी क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के पास की है. आईटीसी कर्मी प्रेम नारायण सिंह की हत्या कर दी गई है. इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. गोली कर्मी के पीठ पर लगी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

अपराधियों ने आईटीसी कर्मी को गोली मार दी. यह उनके पीठ पर जा गोली. इसके बाद उन्हें निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान मौत उनकी मौत हो गई. मामला पूरब सराय ओपी क्षेत्र के ब्रह्मस्थान की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जिले के पूरबसराय ओपी क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के पास सुबह अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने 31 वर्षीय एक आईटीसी कर्मी प्रेम नारायण सिंह को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में परिजनों ने इन्हें शहर के निजी अस्तपताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.

Also Read: बिहार: पटना में जाति गणना का काम पूरा, 15 अप्रैल को हुई थी शुरुआत, जानें कितने परिवारों की हुई गिनती
मृतक के परिजनों में मचा कोहराम

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. मृतक के परिजनों के अनुसार सुबह लगभग 6:30 बजे आईटीसी कर्मी घर से बाइक से ड्यूटी जाने के लिय निकले थे. इस दौरान घर से महज 150 मीटर दूर ब्रह्म स्थान चौक के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उन्हे गोली मार दी. इसके बाद वह वहां से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग और परिजनों ने घायल को निजी अस्पताल में भरती कराया था. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों के अनुसार गोली किसने मारी , क्यों मारी इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. निजी क्लीनिक के डॉक्टर अयूब ने कहा कि गोली लीवर, हार्ट और छाती को छेदते हुए एक तरह से दूसरे तरफ बाहर निकल गई. गोली लगने के बाद युवक की स्थिति काफी गंभीर थी. इस कारण उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आगे की कारर्वाई में जुटी है. अपराधियों की तलाश की जा रही है.

Also Read: बिहार: किसानों को खेती के लिए 16 घंटे मिलेगी बिजली, कृषि कार्य के लिए डीजल अनुदान, जानें इससे क्या होगा फायदा

अपराधियों ने पिता-पुत्र को मारी गोली

वहीं, इससे पहले जिले के आईटीसी फैक्टरी वासुदेवपुर केमखा मोड़ के समीप शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने ट्रांसपोर्टर रामचंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. साथ ही उसके पुत्र राहुल कुमार को भी अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ के साथ ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: बिहार: खगड़िया में लोजपा के दोनों खेमों का होगा शक्ति प्रदर्शन, चिराग और पारस भरेंगे हुंकार, जानें तैयारी..

वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के केमखा निवासी रामचंद्र यादव एवं उसका पुत्र राहुल कुमार बजरंगबली मंदिर के समीप अपने बस को धुलवा रहे थे. इसी दौरान चार बाइक पर सवार आठ हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. अपराधियों ने रामचंद्र यादव के सिर में गोली मारी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि उसके पुत्र राहुल कुमार को पीठ में गोली लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.

गोपालगंज में स्वर्ण कारोबारी की हत्या

इधर, गोपालगंज जिले में शनिवार को अपराधियों ने एक स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. बेखौफ बदमाशों में कारोबारी की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि नरैनिया गांव निवासी प्रिंस सोनी किसी काम से घर से निकले थे. इसी दौरान अपराधियों ने इनकी हत्या कर दी. यह पूरा मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना रेलवे ढाला के समीप का है. इस हत्या की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें