26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सहरसा में बगीचे में लटका मिला युवक-युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: बिहार के सहरसा जिले में युवक और युवती का शव बरामद किया है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुटी है.

Bihar News: बिहार के सहरसा जिले में युवक और युवती का शव बरामद हुआ है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना जिले के सिरवार वीरवार पंचायत के बिजवार गांव की है. युवक की ललित राम की उम्र 22 साल थी. वहीं, मृतका की रंभा कुमारी की उम्र 15 साल थी. इन दोनों का शव गांव से करीब 500 मीटर दूर उत्तर की ओर पेड़ से लटकता बरामद हुआ है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रस्सी के एक ओर लड़का और दूसरी ओर लड़की का शव लटकता दिखाई दिया. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग होने की बात कही जा रही है. वहीं, घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. महिषी थाना की एसआई सबिता कुमारी, एएसआई मुमताज अंसारी और अशोक राम सदल दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद शवों को नीचे उतारा गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: बिहार: मुजफ्फरपुर में बस और ट्रक की भिड़ंत, सड़क हादसे में एक की मौत, कई लोग घायल
मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार पहली नजर में यह प्रेम-प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है. प्रेमी जोड़े के शव को एक साथ लटकता देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. यह घटना जंगल में आग की तरह फैल गई. घटना स्थल पर जुटे लोग कई तरह की बातें कर रहे थे. दूसरी ओर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. महिषि थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया है कि प्रथम दृष्टया से यह मामला प्रेम -प्रसंग का प्रतित हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह आत्महत्या का मामला है या कोई और बात है, पुलिस पता कर रही है.

Also Read: बिहार: मुंगेर में ड्यूटी पर जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
दो दिनों से लापता बुनकर का शव बरामद

अधर, भागलपुर में दो दिनों से लापता बुनकर का शव बरामद हुआ है. चंपापुल के किनारे पानी से मिले शव से बदबू आ रही थी. इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए. दो दिनों से लापता चंपानगर के बागबाड़ी निवासी बुनकर मो इम्तियाज (43) का शनिवार की शाम चंपापुल के पास से शव मिला. शव मिलने के बाद परिजनों व स्थानीय लोगों ने पहले तो सड़क जाम करने की कोशिश की फिर थाना पहुंच कर इन्होंने हंगामा किया. मृतक के बड़े भाई मो अकरम ने बताया कि इम्तियाज पावरलूम चलाकर अपने परिवार की परवरिश करता था. गुरुवार दोपहर को वह घर में खाना खाने आया था, आधा घंटा आराम करने के बाद बाहर निकल गया. देर रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया. उसका कुछ पता नहीं चला. शनिवार की शाम उसकी लाश मिली. परिजनों के मुताबिक वह मंदबुद्धि का था.

Also Read: बिहार: किसानों को खेती के लिए 16 घंटे मिलेगी बिजली, कृषि कार्य के लिए डीजल अनुदान, जानें इससे क्या होगा फायदा

इम्तियाज का शव चंपापुल किनारे पानी में पड़ा था. दो दिनों तक पानी में पड़े शव से बदबू आने लगी थी व बुरी तरह से गल गया था. जैसे ही पुलिस ने लाश को नदी से बाहर निकाला, लोगों ने पहले तो मदनीनगर चौक को जाम करने की कोशिश की. पुलिस जब शव को लेकर आगे बढ़ी तो भीड़ ने नाथनगर थाना चौक पर आकर हो-हल्ला करना शुरू किया. अनियंत्रित भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सीधे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष मो महताब खान के साथ ही नाथनगर पूजा समिति के लोगों ने भीड़ को शांत कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद केस दर्ज किया जायेगा.

घर में अनबन के बाद आत्महत्या का प्रयास

भागलपुर के कहलगांव अंतिचक थाना क्षेत्र नंदगोला की 18 वर्षीया लड़की ने शनिवार देर रात पंखे में फंदा लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया. परिजनों ने उसे पंखा से उतारा और इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव ले गये. चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देख कर उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. घर में परिवार से कुछ अनबन हुई थी, इसी से आत्महत्या का प्रयास किया है.

नदी से महिला का शव बरामद

वहीं, मुजफ्फरपुर के बंदरा पिलखी पुल से शुक्रवार की शाम बूढ़ी गंडक नदी में कूदी महिला का शव शनिवार को समस्तीपुर जिले के गोराई घाट के पास से बरामद किया गया. संयोग से महिला का मायका भी गोराई गांव में ही है. शनिवार की शाम गोराई गांव में महिला का शव उपलाने की सूचना पर महिला के परिजन नदी किनारे पहुंचे और शिनाख्त की. शव बरामद होने के बाद इसकी सूचना पीरापुर के मुखिया गुड्डू कुमार ने शव खोज रहे लोगों को दी. उसके बाद बंदरा से लोग गोराई गांव के लिए रवाना हो गये. शव मिलने के बाद महिला के मायके में चीत्कार मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें