9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पुलिसकर्मियों को नवंबर महीने में नहीं मिलेगी छुट्टी, पुलिस मुख्यालय ने आदेश किया जारी

दीपावली , काली पुजा एवं छठ महापर्व को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. इसके साथ ही विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सात कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के साथ करीब 24 हजार अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की तैनाती की गयी है.

बिहार में दिवाली और छठ महापर्व को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया. जारी आदेश के मुताबिक पुलिसकर्मियों को विशेष परिस्थिति में ही छुट्टी मिलेगी. इसके साथ ही सूबे के तमाम जिलों में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सात कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के साथ करीब 24 हजार अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की तैनाती की गयी है. यह अतिरिक्त पुलिसकर्मी जिलों में पहले तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ मिल कर पर्व के दौरान विधि -व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक आदि व्यवस्था को नियंत्रण करने में सहयोग करेंगे.

पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

बिहार पुलिस मुख्यालय विधि व्यवस्था प्रभाग की ओर से छुट्टियों को लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि दीपावली , काली पुजा एवं छठ महापर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए 11 नवंबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के अवकाश को बंद किया जाता है. अत्यंत विशेष परिस्थिति में कार्यालय पप्रधान के द्वारा अवकाश स्वीकृत किया जाएगा. अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था संजय सिंह की ओर से जारी इस पत्र के द्वारा सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध इकाई सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है.

अर्द्धसैनिक बलों की बड़े व संवेदनशील जिलों में प्रतिनियुक्ति

बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि भारत सरकार से प्राप्त सात कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की बड़े व संवेदनशील जिलों में प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इनके साथ ही बिहार सशस्त्र सैन्य पुलिस (बी-सैप) की 24 कंपनी, सिपाहियों की 24 कंपनी, 13 हजार अन्य पुलिसकर्मी, 4700 होमगार्ड के जवान, 260 पुलिस पदाधिकारी और पांच टुकड़ी अश्वारोही दल को भी जिलों में विधि व्यवस्था को लेकर तैनात कर दिया गया है. यह जिलों में पदस्थापित पदाधिकारी-बल के अतिरिक्त होंगे.

मां लक्ष्मी व काली की चार हजार प्रतिमाओं की होगी स्थापना

एडीजी मुख्यालय ने बताया कि दीपावली में मां लक्ष्मी व मां काली की प्रतिमाएं स्थापित किये जाने की परंपरा रही है. पिछले साल राज्य में 4863 प्रतिमाएं स्थापित हुई थीं. इस वर्ष लगभग 5000 प्रतिमाएं स्थापित होने की संभावना है, जिनकी स्थापना को लेकर लाइसेंस दिये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. उक्त प्रतिमाओं का विसर्जन निर्धारित गाइडलाइन के तहत होगा. प्रतिमाओं के विसर्जन के समय सभी आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था तथा बल प्रबंधन सुनिश्चित किया जायेगा, ताकि सुरक्षित और शांतिपूर्ण विसर्जन हो सके. उन्होंने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर विशेष कर घाटों पर गोताखोर, एसडीआरएफ, पुलिस बल, दंडाधिकारी, क्यूआरटी, चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करते हुए अन्य आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं.

Also Read: बिहार के इस गांव में दिवाली पर होता है खास आयोजन, जलेंगे लाखों दीपक, दूर- दूर से दीपोत्सव देखने आते है लोग

डीएम ने 10 से 20 नवंबर तक पदाधिकारियों की छुट्टी पर लगायी रोक

इधर, पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने भी दीपावली व छठ पर्व को लेकर पदाधिकारियों के अवकाश पर 10 से 20 नवंबर तक रोक लगायी है. इसे लेकर गुरुवार को आदेश जारी हुआ है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. विशेष परिस्थिति में अवकाश पर जाने के लिए पदाधिकारियों को वरीय प्रभारी या उचित माध्यम से स्पष्ट कारण बताना होगा. अवकाश आवेदन डीएम के कार्यालय में प्रस्तुत करना है. अनुमति मिलने के बाद ही पदाधिकारी मुख्यालय छोड़ सकते हैं.

दीवाली की लेकर दमकल की गाड़ियों को किया गया तैनात

दिवाली को लेकर अग्निशमन विभाग ने पटना शहर में दमकल की गाड़ियों को कुछ जगहों पर तैनात कर दिया है. पटना जिले के विभिन्न अग्निशमन केंद्रों पर तैनात 200 कर्मियों की छुट्टी को रद्द कर उन्हें ड्यूटी पर लगा दिया गया है. 80 दमकल की गाड़ियों को जगह-जगह पर कर्मियों के साथ तैनात कर दिया गया है और 20 गाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है. हर थाने में दमकल की एक छोटी गाड़ी को रखा गया है. अग्निशमन की टीम ने शहर के प्रमुख मार्केटिंग कॉम्पलेक्स व होटलों यथा मौर्या होटल, जीवी मॉल, पीएंडएम मॉल, नियोजन भवन आदि में लगे अग्निशमन उपकरणों की जांच की है. यह व्यवस्था इसलिए की गयी है ताकि आपात स्थिति होने पर यहां से पानी से भी हाइड्रेंट आदि गाड़ियों में भरा जा सके.

आग लगने पर इन फोन नंबरों पर दें सूचना

  • लोदीपुर फायर स्टेशन – 9473199838

  • सचिवालय फायर स्टेशन – 9097570634

  • फुलवारीशरीफ फायर स्टेशन – 9304101059

  • कंकड़बाग फायर स्टेशन – 7903465775

  • पटना सिटी फायर स्टेशन – 8541882804

  • दानापुर फायर स्टेशन – 8789880114

  • अग्निशमन कंट्रोल रूम – 7485805818

  • जिला नियंत्रण कक्ष – 0612-2219810/2219234

  • पुलिस नियंत्रण कक्ष – 970001389/100

  • फायर ब्रिगेड – 101/112

Also Read: सीबीआई ने फर्जी जॉब रैकेट गिरोह का किया भंडाफोड़, पटना-अररिया समेत 9 जगहों पर छापेमारी, तीन गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें