Bihar politics: बिहार में मंगलवार के दिन बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) के नेतृत्व वाली जदयू ने एनडीए से अलग होकर महागठबंधन (Mahagathbandhan Bihar) के साथ नयी सरकार का गठन किया है. राजद और कांग्रेस समेत वामदल फिर एकबार सत्ता में शामिल हो रही है. तेजस्वी यादव (TejashwI Yadav ) एकबार फिर से उपमुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव को उनका किया वो वादा याद दिलाने का दौर चल रहा है जिसमें तेजस्वी यादव ने बिहार में नौकरी देने का वादा जनता से किया था.
बिहार में जब विधानसभा चुनाव का दौर शुरू हुआ था तो 2020 में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि पहली कैबिनेट में पहली कलम से बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे. उन्होंने कुछ विभागों का जिक्र करते हुए लाखों वैकेंसी की जरुरत को बताया था. अब जब बिहार में सियासी उलटफेर हुआ है तो तेजस्वी यादव फिर एकबार बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. सरकार में राजद फिर शामिल हुइ है और इस बार राजद अधिक उर्जा के साथ सत्ता में आई है. जिसके बाद तेजस्वी के वादे सोशल मीडिया पर याद दिलाए जा रहे हैं.
राजद ने रोजगार के मुद्दे पर भाजपा को लगातार घेरा है. सड़कों पर उतरकर रोजगार के लिए प्रदर्शन किया. बिहार में नौकरी की बात करते हुए खुद नेता प्रतिपक्ष ने जनता ने वादे किये थे कि अगर वो सरकार में आए तो बहाली को लेकर क्या कदम उठाएंगे. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं पर अब उपमुख्यमंत्री जरुर बनने जा रहे है. जिसके बाद अब उनके ही वादों का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर दौड़ रहा है.
Also Read: Bihar Politics: नयी सरकार में भागलपुर को मिलेगा बड़ा तोहफा? अजीत शर्मा को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी
नयी सरकार में शामिल होकर प्रदेश की सियासत के स्टेयरिंग को थामने का फैसला लेने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्ष 2020 में जो वादे जनता से किये गये थे, वो जरुर पूरे किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि मतदाताओं से किये वादे हर हाल पूरे किये जाएंगे. हम उससे पीछे हटने वाले नहीं है. पहले बेरोजगारों युवकों को रोजगार देना हमारी प्राथमिकता होगी. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हुई बैठक में उन्होंने ये बातें कही.
Published By: Thakur Shaktilochan