Bihar Politics: अमित शाह शनिवार को बिहार पहुंच रहे हैं. इसे लेकर बीजेपी खेमे में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में एक दिन में बैक टू बैक दो रैलियों को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इससे बीजेपी का अपने लोकसभा चुनाव प्रचार का श्रीगणेश कर रही है. उनके आगम को लेकर पटना में जबरदस्त तैयारी की जा रही है. पटना हवाई अड्डा से बापू सभागार तक 20 हजार झंडे लगाये जायेंगे, जबकि 15 जगहों पर भव्य स्वागत किया जायेगा. शहर के अंदर 50 तोरणद्वार बनाये जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं की बड़ी टोली इस कार्य को मूर्त रूप देने में लगी है. पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि पटना हवाई अड्डा बिस्कोमान भवन तक भव्य स्वागत की तैयारी है. इससे पहले भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 25 फरवरी को सुबह 11 बजे वाल्मीकिनगर में रैली को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 25 फरवरी को केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह का वाल्मीकिनगर और पटना दौरा बिहार के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा. पटना के बापू सभागार में होने वाले स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान मजदूर समागम में केंद्रीय गृह मंत्री आमजनों के अलावा बड़ी संख्या में किसान एवं मजदूरों को संबोधित करेंगे.
Also Read: पीएम मोदी बने राम तो अमित शाह हनुमान, गृह मंत्री के आगमन से पहले पटना में लगे भाजपा के पोस्टर
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कार्यक्रम से संबंधित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी सहजानंद सरस्वती के बताये रास्तों पर चलकर देश के किसान एवं मजदूरों के उत्थान में लगे हैं. भारत सरकार द्वारा देश के किसानों, मजदूरों एवं आम जनों के लिए किये जा रहे विकास के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अमित शाह पटना पहुंच रहे हैं. भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी और प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने बताया कि देश के गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए पटना शहर को सजाया जा रहा है.