Bihar Politics: बिहार सरकार (Bihar Govt) में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के भाई के सरकारी कार्यक्रमों में जाने का मामला अभी पूरी तरह ठंडा भी नहीं हुआ कि एक और मंत्री के बेटे के नल जल योजना (Nal Jal Yojna) की जांच में शामिल होने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish kumar) को ही निशाने पर लिया है.
उन्होंने ना सिर्फ मंत्री के बेटे के नाम पर नल-जल योजना को भी वसूली वाली योजना करार दिया. तेजस्वी यादव ने एक अखबार में छपी खबर की कटिंग को ट्वीट करते हुए लिखा- बिहार के अब तक के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सबसे कमजोर लुंज-पुंज सरकार चल रही है. कभी एक मंत्री का भाई सरकारी योजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचता है कभी दूसरे मंत्री का बेटा वसूली के लिए योजनाओं की जांच करने पहुंच रहा है. नीतीश जी ने बिहार का मजाक बना कर रख दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहा पूरा मामला बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान और उनके बेटे से जुड़ा हुआ है. मंत्री के बेटे द्वारा पूर्णिया जिले के रूपौली के कई पंचायतों में नल जल योजना की जांच में पहुंचने की खबर और तस्वीर वायरल है. जानकारी के मुताबिक, मंत्री रामप्रीत पासवान बनमनखी के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के पिता के श्राद्ध कर्म में भाग लेने आए थे. इस दौरान मंत्री के बेटे और ओएसडी विनोद विनय भी पूर्णिया आए थे. सभी को सर्किट हाउस ठहराया गया था.
अगले दिन मंत्री ने अमौर में नल जल योजना की जांच की और अधिकारियों को निर्देश देने के बाद वो पटना रवाना हो गए. लेकिन उनके बेटे और ओएसडी वहीं रूक गए. इसके बाद दो दिनों तक पूर्णिया के कई प्रखंडों में उनके द्वारा नय जल योजना का निरीक्षण किया गया. इन सभी निरीक्षणों में जांच टीम के साथ मंत्री के बेटे भी शामिल हुए.
इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैरने लगी. एक अखबार में छपी इस खबर को लेकर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा. गौरतलब है कि इससे पहले मंत्री मुकेश सहनी के भाई के द्वारा सरकारी योजनाओं का उद्घाटन करने पर सियासी बवाल मचा था. विधानसभा में खूब हंगामा होने पर नीतीश कुमार ने भी बयान दिया था.
Also Read: Bihar Panchayat Chunav: बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान में फंस गया पेच, अब करना होगा लंबा इंतजार, पढ़ें- लेटेस्ट अपडेटPosted By: Utpal Kant