16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: RJD MLC सुनिल सिंह के बयान पर जदयू ने बोला हमला, जानें किसने क्या कहा

इस सप्ताह जब शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के आप्त सचिव की ओर से विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को पीत पत्र लिखने पर तनातनी चल रही थी, तभी राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह ने एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कैसे बिस्कोमान का अध्यक्ष रहने के दौरान उनके पीछे एक आइएएस अधिकारी को लगाया गया था.

राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, देखिए मित्रों मैं तो बिस्कोमान के अध्यक्ष के रूप में झूठी ही सही, लेकिन ईमानदारी की ख्याति तो प्राप्त कर लिया हूं, पर मेरे नाक के ठीक नीचे और अगल- बगल में अंगुलीमाल डाकू और डाकू खड्ग सिंह जैसे कुख्यात पदाधिकारी बैठे हैं. फिर भी चाहे जो कुछ भी हो मैं तो ईमानदार हूं न? इसके साथ ही सुनील कुमार सिंह ने जदयू कोटे से भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के बारे में कहा वे सबसे बड़े दलबदलू हैं. लालू प्रसाद नहीं होते तो वे जेल में होते. सुनील सिंह ने कहा कि अशोक चौधरी ऐसे नेता हैं जो कई घाट का पानी पी चुके हैं.

बयानवीर हैं सुनील सिंह :मंजीत सिंह

राजद के सुनील सिंह के बयान पर जदयू प्रवक्ता मंजीत सिंह ने कहा कि महागठबंधन का मतलब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव हैं. उन्होंने सुनील सिंह को बयानवीर बताते हुए कहा कि ऐसे बयान देकर वे केवल चर्चा में बने रहना चाहते हैं. ऐसे लोगों की वजह से महागठबंधन की एकता में कमी नहीं आयेगी. मंजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग की समस्या को मुख्यमंत्री की पहल के बाद सुलझा लिया गया है.

Also Read: ‘रात से ही कैफे में बैठे हैं’ BPSC की साइट स्लो होने से शिक्षक अभ्यर्थी परेशान, क्या बढ़ सकती है आवेदन की तिथि
हम तो लालू,राबड़ी और तेजस्वी को जानते हैं, सुनील सिंह को नहीं : अशोक चौधरी

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने सुनील सिंह के बयानों को तरजीह नहीं देने की बात कही थी. अशोक चौधरी ने कहा था कि हम सिर्फ लालू यादव और राबड़ी देवी को जानते हैं. सुनील सिंह जैसे नेताओं के बयान का कोई मतलब नहीं है.

पहले अपनी हैसियत देख लें सुनील सिंह : छोटू सिंह

जदयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह ने राजद एमएलसी सुनील सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि किसी भी नेता को सीएम नीतीश कुमार पर बोलने से पहले हैसियत को देखने की जरूरत है. अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि पहले बिहार कहां खड़ा था, यह सारा देश ही नहीं दुनिया जानती है.आज बिहार कहां है और किन परिस्थितियों में है यह भी देश दुनिया को पता है. कभी बिहार और बिहारी को लोग सुनना और देखना नहीं चाहते थे, लेकिन वर्तमान समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे देश में बिहार और बिहारी सम्मान और स्वाभिमान के परिचायक हैं. विकास की सड़क पर सरपट दौड़ते बिहार में सामाजिक न्याय के साथ विकास की बहार है.यही बिहार कभी लाचार था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें