14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: बिहार के सियासी गलियारे में ED-CBI की चर्चा तेज, जदयू व छत्तीसगढ़ सीएम का जानें रिएक्शन

बिहार में सियासी भूचाल के बीच अब ईडी और सीबीआई रेड की चर्चा तेज हो गयी है. सरकार से बाहर हुइ भाजपा ने तेजस्वी के जेल जाने की चर्चा की. वहीं जदयू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बिहार में भाजपा सरकार से बाहर हो गयी है. जदयू ने पार्टी को एनडीए से अलग करके महागठबंधन के साथ सरकार बना लिया. प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं जबकि उपमुख्यमंत्री फिर एकबार लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव बने हैं. वहीं भाजपा सूबे में सरकार से बाहर हुई तो धरना प्रदर्शन किया. जदयू व राजद पर आरोपों की बौछार कर दी. इस बीच बिहार में अब ईडी और सीबीआई की चर्चा तेज हो गयी है.

ईडी-सीबीआई की रेड, क्यों है चर्चा

बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड और बंगाल में इन दिनों ईडी की रेड पड़ने के बाद अब बिहार में इसकी चर्चा तेज हो गयी है. बिहार में फिलहाल सियासी उथपुलथ के बीच केंद्रीय एजेंसियां बयानों में जरुर नजर आने लगी हैं. एक तरफ जहां भाजपा को सरकार से अलग कर दिया गया और जदयू ने महागठबंधन के साथ जाकर सरकार बनायी. वहीं जदयू के नेताओं का कहना है कि अब ईडी और सीबीआई को केंद्र सरकार सक्रिय करेगी.

ललन सिंह ने ईडी-सीबीआई रेड पर कहा

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का आरोप है कि बिहार में सरकार बनने की आहट से ही सीबीआइ और ईडी का रेड पड़ना शुरू हो गया है. ललन सिंह ने कहा कि इससे कोई डरने वाला नहीं है. हमलोग कोई कंपनी नहीं चलाते हैं बल्कि आय का श्रोत वेतन और किराया है. बताते चलें कि महागठबंधन सरकार बनने के बाद भाजपा सांसद सुशील मोदी ने ये दावा किया है कि तेजस्वी यादव जेल जाएंगे.

Also Read: नीतीश कुमार ने बताया, मिशन 2024 के लिए विपक्षी दलों से क्या चाहते हैं? जेपी नड्डा के बयान पर भरी हुंकार!
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बोले

उधर, बिहार में मचे सियासी भूचाल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड में राजनीतिक संकट पैदा किया जा रहा था. तख्ता पलटने की साजिश हो रही थी लेकिन उनकी सत्ता बिहार में ही चली गयी. अब ईडी-सीबीआई की जो कार्रवाई अभी तक झारखंड-छत्तीसगढ़ में होती थी वो बिहार शिफ्ट करेगी. इससे दोनों राज्यों को कुछ राहत मिलेंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें