14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: पूर्णिया के मधुबनी टीओपी प्रभारी को अपराधियों ने गोली मारी, गंभीर हालत में भर्ती

बिहार के पूर्णिया में रविवार की देर रात बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला. बदमाशों ने आम जनता के बाद अब पुलिस को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि मधुबनी टीओपी प्रभारी को रविवार की रात अपराधियों ने गोली मार दी.

बिहार के पूर्णिया में रविवार की देर रात बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला. बदमाशों ने आम जनता के बाद अब पुलिस को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि मधुबनी टीओपी प्रभारी को रविवार की रात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली उनके सीने के दाहिने हिस्से में लगी है. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. उन्होंनें जमीन पर पड़े टीओपी प्रभारी को देखा. इसके बाद, पुलिस को सूचना दी गयी और आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. पुलिस अधिकारियों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

छह अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

जानकारी के अनुसार फोर्ड कंपनी चौक से घर कार से लौट रहे थे. कुछ दूर गिरजा चौक की तरफ बढ़ने पर तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने ओवरटेक कर कार रोक दी. कार रोकने के बाद अपराधियों ने गोली चला दी. गोली उनके सीने के दाहिने हिस्से में लगी है. सूचना मिलने पर पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से मैक्स सेवन में भर्ती कराया गया है. इधर, सूचना मिलते ही एसपी आमिर जावेद, सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे. दारोगा की हालत गंभीर बतायी जाती है. उल्लेखनीय है कि तीन माह पहले ही उनकी पोस्टिंग मधुबनी टीओपी में हुई थी. इसके पूर्व वह मरंगा थाना में पदस्थापित थे.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा: इमरजेंसी विंडो तोड़कर निकला मधुबनी का पप्पू, दुबारा जाकर चार साथियों को भी बचाया
जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी: पुलिस

घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों ने घायल टीओपी प्रभारी के परिवार को दे दी है. पूर्णिया पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अपराधियों की सूचना पर टीओपी प्रभारी सिविल गाड़ी से सादे ड्रेस में रेकी कर रहे थे. उन्होंने दो बाइक पर सवार छह बदमाशों को रोका. इसके बाद, उन्होंने पुलिस अधिकारी पर गोली चला दी. घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें